Home समाचार पुलवामा मामले पर फवाद खान के बचाव में आगे आए राजदीप, हो...

पुलवामा मामले पर फवाद खान के बचाव में आगे आए राजदीप, हो रहे हैं टॉप ट्रेंड

2164
SHARE

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी के पुलवामा आतंकी हमले की बात कबूलने के कुछ ही देर बात ही इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई उनके बचाव में सामने आ गए। राजदीप सरदेसाई ने फवाद खान को साहेब कहकर संबोधित करते हुए सफाई का पूरा मौका दिया। जबकि इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में बयान देते हुए साफ-साफ कहा है कि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा कि हमने हिन्दुस्तान को घुसकर मारा है जनाब-ए-स्पीकर साहब। पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है वो इमरान खान की कियादत में इस क़ौम की कामयाबी है। उसके हिस्सेदार आप भी सब लोग हैं। सोशल मीडिया पर फवाद चौधरी का बयान वायरल भी हुआ।

अब फवाद खान का बचाव करने के लिए सोशल मीडिया पर यूजर् राजदीप सरदेसाई को ट्रोल कर रहे हैं।

Leave a Reply