Home समाचार चुनाव आयुक्त पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने तंज कसते...

चुनाव आयुक्त पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने तंज कसते हुए कहा- प्रधानमंत्री भी आप ही चुन लीजिए, पैसा भी बचेगा

SHARE

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार, 2 मार्च को एक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति अब प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश मिलकर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह तब तक कायम रहेगा जब तक कि संसद द्वारा कानून नहीं बना दिया जाता।

सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि फिर प्रधानमंत्री भी सुप्रीम कोर्ट ही चुन ले। चुनाव पर इतने रुपए खर्च करने का क्या फायदा? सुप्रीम कोर्ट अपनी पसंद का प्रधानमंत्री चुन लेगा तो करोड़ों रुपये की बचत भी हो जाएगी। लोगों ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में सरकार को उनके चीफ जस्टिस की भी राय लेनी पड़ेगी। यही सुप्रीम कोर्ट अपने जजों की नियुक्ति में कोलेजियम सिस्टम चालू रखना चाहता है और चुनी हुई सरकार से कोई राय नहीं लेना चाहता। देखिए लोग सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर किस तरह से तंज कस रहे हैं…

Leave a Reply