महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। राज्य में एक बार फिर बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। महायुति गठबंधन के उम्मीदवार 230 सीटों पर आगे है, जबकि महाविकास अघाड़ी सिर्फ 54 सीटों पर सिमटती दिख रही है।
महाविजयोत्सव..!@Dev_Fadnavis @cbawankule @byadavbjp @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/tNkMCuCsEV
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) November 23, 2024
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी 132 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 57 सीटों पर और अजीत पवार की एनसीपी 41 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। चुनाव नतीजों से साफ है कि इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी को करारी हार मिली है। अगर नतीजों को देखें तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना को जीतनी सीटें मिली हैं, महाविकास अघाड़ी को कुल मिलाकर भी उतनी सीटें नहीं मिली है। सीएम शिंदे की शिवसेना को जहां 57 सीटें मिली, वहीं महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी एक साथ मिलकर भी सिर्फ 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी।
🙏#Maharashtra pic.twitter.com/2gnFHKGC1s
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
महाविकास अघाड़ी की इस बुरी हार से कथित चाणक्य शरद पवार की छवि को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को अपने सियासी करियर में ऐसी हार पहले कभी नहीं मिली थी। महाराष्ट्र और केंद्र की राजनीति में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार अपने सियासी गढ़ में ही मात खा गए हैं। चुनाव में उनकी ऐसी दुर्गति कभी नहीं हुई थी।
Chanakya 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/3N1LkVcnl6
— Mr Sinha (@MrSinha_) November 23, 2024
इस हार से शरद पवार को एक झटका यह भी लगा है कि अब उनसे ज्यादा सीटें जीतकर अजीत पवार ने ये साबित कर दिया है कि मतदाताओं के लिए उनकी पार्टी ही असली एनसीपी है। अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं, जबकि शरद पवार की एनसीपी किसी तरह 10 सीटें बचा पाई है।
Eknath Shinde Seats: 56
Uddhav+ Sharad Pawar+ Congress: 49 Seats
Alone Eknath Shinde has 7 seats more than entire MVA combined😂😂😂 pic.twitter.com/Zq7qGfDFUo
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) November 23, 2024
इस चुनाव में 145 पर चुनाव लड़ने और 131 पर सफलता के साथ ही बीजेपी ने करीब 89 प्रतिशत की शानदार स्ट्राइक रेट दर्ज की है। इसी तरह शिंदे की शिवसेना की स्ट्राइक रेट करीब 60 प्रतिशत और अजीत पवार की एसनसीपी की स्ट्राइक रेट करीब 62 प्रतिशत है, जबकि 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाले शरद पवार की एनसीपी की स्ट्राइक रेट सिर्फ 11 के करीब है।
Papa ki pari with papa
Al Vida Sharad Pawar pic.twitter.com/XxUbq7YQGR
— Woke Eminent (@WokePandemic) November 23, 2024
इस विधानसभा चुनाव ने शरद पवार की चाणक्य वाली गढ़ी गई छवि को चकनाचूर कर दिया है। शरद पवार के लिए झटके की बात यह भी है कि वे अपने पारंपरिक सियासी गढ़ में भी अपने उम्मीदवार को सफलता नहीं दिला पाए हैं। इस करारी हार ने उन्हें यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि वोटरों के लिए अब असली एनसीपी अजीत पवार ही हैं और अब वो कोई किंगमेकर नहीं रह गए हैं।