Home नरेंद्र मोदी विशेष मोदी इफेक्ट : ‘बाहुबली’ की धुन पर थिरक रहे लोग, ‘लाल आतंक’...

मोदी इफेक्ट : ‘बाहुबली’ की धुन पर थिरक रहे लोग, ‘लाल आतंक’ को मिल रहा करारा जवाब

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तनकारी नीतियों का परिणाम देखना-समझना हो तो छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ आइए। कभी बम, बंदूक और नक्सली आतंक के साये में जी रहे इस इलाके के लोग आज संगीत की धुन पर थिरक रहे हैं। सरकार की पहल पर नक्सलग्रस्त बासिंग गांव में पहला ‘मिनी थिएटर’ खोला गया है जो क्षेत्र के लोगों के मुख्यधारा से जुड़ जाने के जश्न का सबब बना है। बड़ी संख्या में लोग फिल्म ‘बाहुबली’ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। दरअसल अबूझमाड़ के आदिवासी माओवादियों के प्रभाव में रहने के कारण बाहरी दुनिया से अनजान हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस की पहल पर शुरू किया गया ये ‘मिनी थिएटर’ उन्हें मुख्य धारा में लाने की एक बड़ी शुरुआत है। इसमें डायरेक्ट टू होम के जरिए टेलीविजन चैनल के साथ फिल्म, कृषि, शिक्षा, खेलकूद और राष्ट्रभक्ति पर डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई जा रही है।

आपको बता दें कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश की कमान संभाली थी तब देश में नक्सलवाद चरम पर था, लेकिन मोदी सरकार की नीतियों की वजह से धीरे-धीरे नक्सलियों पर काबू पाया जा रहा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार एक ओर जहां नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों पर सख्त है वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र के तहत विकास की विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। नयी सड़कों, पुलों, टेलीफोन टावरों का लाभ गरीबों और प्रभावित इलाकों के लोगों तक पहुंचाने के सार्थक प्रयास किए गए हैं जिसके चलते नक्सलवाद की जड़ें कमजोर हो रही हैं। गौरतलब है कि नक्सली समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित 44 जिलों में संचार और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 11,724.53 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

मोदी सरकार में बैकफुट पर नक्सलवाद

नक्सल प्रभावित 126 जिलों में से 44 नक्सल मुक्त घोषित

सर्वाधिक नक्सल प्रभावित 35 जिलों की संख्या घटकर 30 हुई

Security Related Expenditure वाले जिले 106 से घटकर 90 हुए

बस्तर जिले में नक्सलियों के 237 बड़े लीडर ढेर कर दिए गए

2017 में 1010 नक्सली गिरफ्तार, 368 ने आत्मसमर्पण किया

ऑपरेशन ‘प्रहार’ में 1700 नक्सली पकड़े गए, 600 ने किया सरेंडर

 

Leave a Reply