प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों में देश की सुरक्षा और सैनिकों के कल्याण के लिए इतना कुछ किया गया है, जो 70 वर्षों में नहीं हुआ। एलएसी पर जारी विवाद को बीच चीन की सेना कड़ाके की ठंड में घुटने टेक रही है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए चीन अपने सैनिकों की तैनाती में बार-बार बदलाव कर रहा है। चीनी सैनिक लद्दाख की ठंड में फॉरवर्ड पोजिशन पर अपने सैनिकों को प्रतिदिन रोटेट कर रहा है। वहीं, भारतीय सैनिक उसी जगह पर लंबे ठहराव के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसा हुआ है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए काम के कारण। कांग्रेस राज में देश के जवान भयंकर सर्दी में भी साधारण टेंट में गुजारा करते थे, लेकिन अब भारतीय सेना का जोश 40 फुट बर्फ के बीच भी ठंडा नहीं पड़ता है।
Pic 01: Exposing Congress rule of 60 yrs
Pic 02: Action by Modi Govt
Pic 03: Result #Laddakh #IndianArmy pic.twitter.com/tuEzJympAp
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) December 2, 2020