Home नरेंद्र मोदी विशेष आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण में टूरिज्म की भूमिका...

आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण में टूरिज्म की भूमिका अहम, बेहतर कनेक्टिविटी टूरिज्म और ट्रेड के लिए सबसे अधिक लाभप्रद: पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोच्चि में कहा कि अमृतकाल में केरल की महान धरती से एक बड़ा कदम उठाया गया है। कोच्चि मेट्रो फेज-वन एक्सटेंशन के उद्घाटन के साथ ही, दूसरे फेज का शिलान्यास भी हुआ है। यह युवाओं और प्रोफेशनल्स के लिए वरदान साबित होने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक और बेहतर कनेक्टिविटी का सबसे अधिक लाभ टूरिज्म और ट्रेड को मिलता है। टूरिज्म ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें गरीब हो, मिडिल क्लास हो, गांव हो, शहर हो, सभी जुड़ते हैं, सभी कमाते हैं। आजादी के अमृतकाल में टूरिज्म का विकास, देश के विकास को बड़ी मदद करेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आदि शंकर जन्म भूमि क्षेत्रम’ में प्रार्थना की। केरल के एर्णाकुलम जिला स्थित कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य की जन्म स्थली है। पीएम मोदी ने कलाडी स्थित मंदिर में भी 45 मिनट बिताए और पूजा अर्चना की।टूरिज्म सेक्टर में आंट्रप्रन्योरशिप के लिए खूब प्रोत्साहन, मुद्रा योजना में बिना गारंटी ऋण
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार टूरिज्म सेक्टर में आंट्रप्रन्योरशिप के लिए प्रोत्साहन दे रही है। मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक के बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध हैं। केरल में इस योजना के तहत लाखों छोटे उद्यमियों को मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि कोल्लम-पुनलुर सेक्शन के बिजलीकरण से इस पूरे क्षेत्र में प्रदूषण रहित, तेज़ रेल यात्रा की सुविधा मिल पाएगी। इससे स्थानीय लोगों की सुविधा के साथ-साथ इस पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन का आकर्षण और बढ़ेगा। 

विकसित भारत के इस रोडमैप में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका बहुत अहम
पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर लिए संकल्प को याद करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृतकाल यानि आने वाले 25 साल में विकसित भारत के निर्माण का विराट संकल्प लिया है। विकसित भारत के इस रोडमैप में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा रोल है। आज केरल की इस महान धरती से विकसित भारत के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। पीएम ने कहा कि मुझे याद है जून 2017 में कोच्चि मेट्रो के अलुवा से पलारीवट्टोम तक के सेक्शन का उद्घाटन करने का अवसर मिला था। आज कोच्चि मेट्रो फेज-वन एक्सटेंशन का उद्घाटन हुआ है। साथ ही, कोच्चि मेट्रो के दूसरे फेज के लिए शिलान्यास हुआ है।कोच्चि में देश के अर्बन और ट्रांसपोर्ट डवलपमेंट को नई दिशा देने वाला काम भी शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि कोच्चि मेट्रो का दूसरा फेज जे.एल.एन स्टेडियम से इंफोपार्क तक जाएगा। ये एसईजेड- कोच्चि स्मार्ट सिटी को कक्कानाड से भी जोड़ेगा। यानि कोच्चि मेट्रो का दूसरा फेज, हमारे युवाओं के लिए, प्रोफेशनल्स के लिए, बहुत बड़ा वरदान साबित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोच्चि में पूरे देश के अर्बन डवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट डवलपमेंट को नई दिशा देने वाला काम भी शुरू हुआ है। कोच्चि में Unified Metropolitan Transport Authority को लागू किया गया है। ये अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट के जितने भी साधन हैं, जैसे मेट्रो, बस, वॉटरवे, सभी को इंट्रीग्रेट करने का काम करेगी।पर्यावरण की रक्षा के लिए भारत के नेट जीरो के संकल्प में मल्टीमोडल कनेक्टिविटी से मदद
प्रधानमंत्री मोदी मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के फायदों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस मॉडल से, कोच्चि शहर को सीधे-सीधे तीन लाभ होंगे। ये शहर के लोगों का कहीं आने जाने में लगने वाला समय कम करेगा, सड़कों पर ट्रैफिक कम करेगा और शहर में प्रदूषण कम करेगा। इसके साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए भारत ने जो नेट जीरो का विराट संकल्प लिया है, ये उसमें भी मदद करेगा, इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में केंद्र सरकार ने मेट्रो को अर्बन ट्रांसपोर्ट का सबसे प्रमुख साधन बनाने के लिए लगातार काम किया है। केंद्र सरकार ने मेट्रो को राजधानी से निकालकर, राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी विस्तार दिया है।

भारतीय रेल का हो रहा ट्रांसफॉर्मेशन, रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट्स की किया जा रहा डवलप
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहली मेट्रो, करीब-करीब 40 साल पहले चली थी। उसके बाद के 30 साल में देश में 250 कि.मी. से भी कम मेट्रो नेटवर्क तैयार हो पाया था। बीते आठ वर्षों में देश में मेट्रो का 500 कि.मी. से ज्यादा का नया रूट तैयार हुआ है और 1000 कि.मी. से अधिक के मेट्रो रूट पर पर काम चल रहा है। हम भारतीय रेल को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं। आज देश में रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट्स की तरह डवलप किया जा रहा है। आज केरल को जिन प्रोजेक्ट्स का उपहार मिला है उनमें इनमें केरल के 3 बड़े रेलवे स्टेशन्स को रीडवलप कर उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की भी योजना है। अब एर्नाकुलम टाउन स्टेशन, एर्नाकुलम जंक्शन और कोल्लम स्टेशन में भी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण होगा।श्रद्धालुओं के लिए भगवान अयप्पा के दर्शन आसान, सबरीमाला के दर्शनार्थियों के लिए खुशी का अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की रेल कनेक्टिविटी आज एक नए milestone पर पहुंच रही है। तिरुवनमंतपुरम से लेकर मेंगलुरु तक पूरे रेल रूट का दोहरीकरण हो चुका है। ये केरल के सामान्य यात्रियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी बहुत बड़ी सुविधा है। एट्टुमनुर-चिंगावनम-कोट्टायम ट्रैक के दोहरीकरण से भगवान अयप्पा के दर्शन में बहुत सुविधा होगी। लाखों श्रद्धालुओं की ये लंबे समय से मांग थी, जो अब पूरी हुई है। सबरीमाला आने के इच्छुक देश और दुनिया भर के भक्तों के लिए ये खुशी का अवसर है।

 

Leave a Reply