Home समाचार देश में बना एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन...

देश में बना एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में लगे 88.13 लाख से अधिक टीके

SHARE

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है। पिछले 24 घंटे में 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं, जो एक दिन में टीकाकरण का अब तक का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण 55 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया है। देश में अब तक टीके की कुल 55,47,30,609 खुराकें लगाई गईं हैं।

देश में इस समय रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत पर है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 3,14,48,754 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 36,830 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पिछले 24 घंटों में 25,166 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार 51 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 3,69,846 दर्ज की गई है, जो 146 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.15 प्रतिशत रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सबसे कम है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिससे पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 15,63,985 जांचें की गईं। अब तक 49.66 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.98 प्रतिशत है, जो पिछले 53 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.61 प्रतिशत रही, जो पिछले 22 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 71 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 56.81 करोड़ से अधिक कुल 56,81,32,750 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की हैं। इसके अलावा 1,09,32,960 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 55,11,51,992 खुराकों की खपत हो चुकी है। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.25 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

Leave a Reply