Home चुनावी हलचल राजीव गांधी के बाद राहुल में भी माना था- 100 में से...

राजीव गांधी के बाद राहुल में भी माना था- 100 में से 15 क्या 5 पैसे भी नहीं पहुंच रहे- देखिए वायरल वीडियो

SHARE

सोशल मीडिया पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल काफी हो रहा है। यह वायरल वीडियो साल 2008 का है। उस समय केंद्र में कांग्रेस-यूपीए की सरकार थी। और उस समय सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए यह कबूल किया था कि उनकी सरकार जो 100 पैसे लोगों के पास भेजती है उसमें से 5 पैसे भी आम लोगों के पास नहीं पहुंचते हैं। इससे पहले उनके पिता राजीव गांधी ने भी माना था कि उनकी सरकार 100 रुपये भेजती है तो उसमें से सिर्फ 15 रुपये ही आम लोगों तक पहुंच पाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘मेरे पिता कहा करते थे कि 100 पैसे में से 15 पैसे आम आदमी तक पहुंचते हैं। पर मैं कह सकता हूं कि जो मैंने कल देखा उससे कह सकता हूं कि 100 पैसे में से 5 पैसे भी नहीं पहुंच रहे हैं।’

देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

पहले राजीव गांधी फिर राहुल गांधी के इस स्वीकारनामे से आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस-यूपीए शासन काल में किस तरह से आम लोगों के पैसे की लूट मची रहती थी। आम लोगों के पैसों का बीच में ही बंदरबांट हो जाता था। दिल्ली से आम लोगों के पास आते-आते 100 रुपये में से 85 से 95 रुपये बिचौलिए हड़प लेते थे। जबकि मोदी सरकार आने के बाद DBT से लोगों के पास उनके खाते में 100 में से पूरे 100 रुपये पहुंचते हैं। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेसी राज पर तंज कस रहे हैं। इस वीडियो के आने से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-

Leave a Reply