Home चटपटी आलू-सोना के बाद एक बार फिर पप्पू बने राहुल, देखिए किस तरह...

आलू-सोना के बाद एक बार फिर पप्पू बने राहुल, देखिए किस तरह हो रही किरकिरी

SHARE

किसानों की हित की बात करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यह नहीं पता कि तुअर दाल और अरहर दाल एक ही है या अलग-अलग? कांग्रेस नेता ने महंगाई के मामले पर मोदी सरकार पर निशाना साधने हुए ट्वीट किया कि तुअर दाल: ₹148/किलो और अरहर दाल: ₹219/किलो मिल रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे के यह ट्वीट करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दौड़ा लिया। खेती-किसानी और खाने-पीने के बारे में राहुल गांधी की जानकारी पर लोग तंज कस रहे हैं। लोग मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि इसको प्रधानमंत्री बनना है…

Leave a Reply