Home विपक्ष विशेष देशभक्ति की चाशनी में डुबोकर 15 दल आपके लिए लाए हैं पीडीए!...

देशभक्ति की चाशनी में डुबोकर 15 दल आपके लिए लाए हैं पीडीए! इन नेताओं की देशभक्ति भी जान लीजिए

SHARE

कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानि यूपीए से अब विपक्ष का जी भर गया है। घोटालों और भ्रष्टाचार के दाग को मिटाने के लिए अब 15 दलों ने गठबंधन को नया नाम देने का फैसला किया है। इस नए गठबंधन का नाम अब पीडीए यानि पैट्रियटिक डेमोक्रेटिक अलायंस होगा। यानि गठबंधन को अब देशभक्ति की चाशनी में डुबाकर जनता के सामने पेश किया जाएगा। लेकिन पीडीए का एक और फुल फार्म निकलता है और वह है परिवारवादी डेमोक्रेटिक एलाइंस। इसकी खास वजह भी है कि जब सोनिया गांधी के बेटे, मुलायम सिंह यादव के बेटे, अजीत सिंह के बेटे, शरद पवार की बेटी, मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी, फारुख अब्दुल्ला का बेटा, एम करुणानिधि के बेटे, लालू यादव के बेटे कितने नेताओं के बेटे-बेटियां इसमें शामिल हैं तो इस तरह के गठबंधन को परिवारवादी डेमोक्रेटिक एलाइंस (PDA) ही कहना उचित होगा।

देशभक्त गठबंधन पीडीए के कुछ नेताओं की देशभक्ति पर एक नजर डालिए-

1. गांधी परिवार
चीनी घुसपैठ के बीच राहुल गांधी चीनी अधिकारियों संग गुप्त बैठकें की
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बीजेपी के कदम के खिलाफ हैं। उन्होंने कभी कश्मीरी पंडितों की नरसंहार पर एक शब्द भी नहीं बोला। जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र में चीन को स्थायी सदस्यता सौंपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेहरू के नेतृत्व में भारत 1962 में चीन से युद्ध हार गया। सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सोनिया गांधी बटला हाउस एनकाउंटर देखकर ‘फूट-फूटकर रोई’ थीं। जब चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था तब राहुल गांधी ने चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकें की थी।

2. ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने किया राष्ट्रगान का अपमान
ममता बनर्जी किस बेशर्मी से राष्ट्रगान का अपमान करती हैं, यह देख लीजिए। इन लोगों के मन में देश या राष्ट्रगान के प्रति कोई सम्मान नहीं है। हाल ही में उन्होंने बीएसएफ जवानों पर पश्चिम बंगाल में ग्रामीणों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। उन्हें बांग्लादेशियों से इस कदर प्रेम है कि उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि बंगाल में बसे सभी बांग्लादेशी प्रवासी भारतीय नागरिक हैं।


3. अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल राष्ट्रगान को छोड़ मंच से चले गए
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रगान का अपमान किया। त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान भाजपा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कमेंटेटर सभी को राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के लिए कहते हैं। घोषणा के तुरंत बाद, केजरीवाल उठते हैं और कार्यक्रम स्थल से चले जाते हैं। कमेंटेटर फौरन कहते हैं कि केजरीवाल का शेड्यूल बिजी है, इसलिए उन्हें जाना पड़ रहा है। केजरीवाल 52 सेकंड भी खड़े नहीं हो सके।


4.लालू प्रसाद यादव
पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक एक नाटक था
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव इन दिनों जमानत पर हैं लेकिन उन्हें लगता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी वह एक नाटक था। चारा घोटाला बिहार के माथे पर एक ऐसा कलंक है जिसने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी। इसी मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया और सजा सुनाई गई।

5. स्टालिन, तमिलनाडु के सीएम
राष्ट्रगान को लोक गीत बता दिया
स्टालिन गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस भूल गए, तारीखें तलाश रहे हैं। 25 दिसंबर RD (गणतंत्र दिवस), 15 जनवरी ID (स्वतंत्रता दिवस) और राष्ट्रगान को एक लोक गीत (नाट्टुपुरा पाडल) कह दिया।


6. शरद पवार
मुंबई धमाके के समय तथ्य को ही बदल डाला
1993 में 12 बम धमाके हुए थे। ये सभी मुंबई के हिंदू बहुल इलाकों में थे। इसके बाद तत्कालीन सीएम शरद पवार ने 13वें धमाके के बारे में झूठ बोला ताकि कोई उनकी पार्टी पर उंगली न उठा सके। यानि वे जताना चाहते थे कि 13वां धमाका मुस्लिम इलाके में हुआ। जबकि 13वां धमाका हुआ ही नहीं।


7. अखिलेश यादव
पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं
वर्ष 2022 के यूपी चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते हैं। बीजेपी वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है। पाकिस्तान ने पिछले 70 सालों में भारत पर जंगें थोपी जिसमें कितने ही जवान शहीद हुए, कश्मीर को दशकों तक लहूलुहान किया जिसमें कितनी जानें गईं, भारत में कई आतंकवादी हमले करवाए जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोगों की मौत हो गई। लेकिन अखिलेश यादव को पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता। वीर जवानों और देश की सुरक्षा के प्रति ऐसी अनदेखी क्या बर्दास्त की जा सकती है। इनकी देशभक्ति यही है।

Leave a Reply