मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी है। सूरत कोर्ट ने इस मानहानि मामले राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक में कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? इस बयान को पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक बताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। अब जब ओबीसी वर्ग को गाली देने के मामले में अदालत ने सजा सुनाई है तो कांग्रेस के साथ सारे विपक्षी दल सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हो गये हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लताड़ लगा रहे हैं। युजर्स का कहना है कि ये सब लोग मोदी जी को नफरत करते-करते ओबीसी वर्ग से नफरत करने लगे, ओबीसी वर्ग को गाली देने लगे। ओबीसी समुदाय के ऊपर राहुल गांधी की ओछी टिप्पड़ी कांग्रेस की सामंती सोच दिखाता है। गरीबों और पिछड़ों को लेकर कांग्रेस की सोच दर्शाती है कि वे इन समुदायों से कितना नफरत करते हैं। देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं-
चाय बेचकर आगे आने वाले पिछड़े वर्ग के मोदी जी का प्रधानमंत्री बन जाना कांग्रेस आजतक पचा नही पाई है।
ओबीसी समुदाय के ऊपर राहुल गांधी की ओछी टिप्पड़ी कांग्रेस की सामंती सोच दिखाता है। गरीबों और पिछड़ों को लेकर कांग्रेस की सोच दर्शाती है कि वे इन समुदायों से कितना नफ़रत करते हैं।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) March 24, 2023
राहुल गांधी ने लगातार #OBC समाज के सरनेम का अपमान किया है, इतना ही नहीं उन्होंने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया है।
राहुल गांधी संसद, ओबीसी समाज और न्यायपालिका को भी बदनाम कर रहे हैं।
— Prashant Umrao (@ippatel) March 24, 2023
राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग को गाली दी थी,जिस कारण उन्हें सजा हुई तो सारे विपक्षी दल और @ArvindKejriwal भी उनके समर्थन में खड़े हो गये हैं । ये सब लोग मोदी जी को नफ़रत करते-करते OBC वर्ग से नफ़रत करने लगे,ओबीसी वर्ग को गाली देने लगे।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 23, 2023
.@RahulGandhi ने ओबीसी समाज को चोर बोलकर पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है। कांग्रेस की सोच बहुत ही निम्न स्तर की है। राहुल गांधी को पूरे ओबीसी समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। ओबीसी समाज जल्द लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस को जवाब देगा।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) March 24, 2023
ओबीसी समाज के प्रति काँग्रेस की मानसिकता राहुल गाँधी ने जगजाहीर की है। उनके वक्तव्य का हम निषेध करते है। उन्होने देश और जनता से की माफी माँगनी चाहिये। ओबीसी समाज उन्हें उनकी जगह जरूर दिखायेगा।
@narendramodi जी @AmitShah जी @JPNadda जी @Dev_Fadnavis जी pic.twitter.com/aokLTrS3V9— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) March 23, 2023
राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय के लिए जो शब्द कहे हैं, वह बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है और एक पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है।
उन्हें यह हजम नहीं हो रहा है कि ओबीसी समुदाय का एक व्यक्ति प्रधानमंत्री बनकर भारत को विश्व पटल पर स्थापित कर रही है।
#CongressHatesOBC— Dr K Laxman (@drlaxmanbjp) March 24, 2023
राहुल गांधी जी का बयान किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे ओबीसी समाज के खिलाफ था, उन्होंने पूरे समाज को भ्रष्ट बताया था।
इस पर खेद जताने व माफी मांगने की जगह उसको सही ठहराने की कोशिश कांग्रेस की OBC विरोधी सोच को दर्शाता है। pic.twitter.com/Q129pgzeJp
— MP Rajkumar chahar (@Rajkumarchahar9) March 23, 2023
राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहा जो बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी है और एक पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है।
आश्चर्य की बात है कि कुछ कांग्रेसी नेता इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं!#CongressHatesOBC
— BJP OBC MORCHA (@BJP4OBCMorcha) March 24, 2023
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी 3 बार माफी मांग चुके हैं#BlackAndWhiteOnAajTak #RahulGandhi #Congress | @sudhirchaudhary pic.twitter.com/t4mor4v5yI
— AajTak (@aajtak) March 23, 2023