कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानबुझकर ओबीसी समाज का अपमान किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है, लेकिन राहुल और कांग्रेस पार्टी अभी भी अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े हुए हैं और ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।
कल सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है।परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।
राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
बीजेपी अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी- बुरी हार का सामना करना पड़ा।
फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी – बुरी हार का सामना करना पड़ा।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
बीजेपी अध्यक्ष के साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी पर पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल की सजा पर मार्च निकालने जा रही है, मैं यह जानना चाहता हूं कि वो यह मार्च क्यों निकालना चाह रहे हैं। क्या उनको ओबीसी समाज को अपमानित करने का अधिकार है? उन्होंने एक ‘सरनेम’ को अपशब्द कहे, उनका अहंकार किसी भी समाज को अपमानित कर सकता है कि कोई न्यायिक निर्णय हो तो उसके खिलाफ मार्च निकाला जाए?
वो (कांग्रेस पार्टी) मार्च किस बात के लिए निकालेंगे-
कि उनको OBC समाज को अपमानित करने का अधिकार है?
कि उन्होंने एक ‘सरनेम’ को अपशब्द कहे
कि उनका अहंकार किसी भी समाज को अपमानित कर सकता है?
कि कोई न्यायिक निर्णय हो तो उसके खिलाफ मार्च निकाला जाए?
– श्री @byadavbjp pic.twitter.com/BSsIvqtDUz
— BJP (@BJP4India) March 24, 2023
भूपेंद्र यादव ने कहा कि क्या अदालत के फैसले के बाद पार्टी का मार्च निकालने की बात कहना देश की न्यायपालिका का अपमान नहीं होगा? उन्होंने विदेशी धरती पर देश को बदनाम किया है। राहुल गांधी का ये लगतार अपमान कहना, झूठ बोलना उनकी आदत है। उन्होंने लंदन में जाकर भी यही किया था।
क्या कांग्रेस पार्टी का अहंकार देश से बड़ा है?
किसी समाज को अपशब्द कहना, अपमानित करना…क्या यह किसी राष्ट्रीय नेता का कार्य है?
झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत में शुमार है।
– श्री @byadavbjp
पूरा वीडियो देखेंhttps://t.co/ygnQ77cbqH pic.twitter.com/y3cyJXYf6F
— BJP (@BJP4India) March 24, 2023
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी गांधी उपनाम वालों को केवल इसलिए दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र, सशस्त्र सेना और देश की संस्थानों का ‘अपमान’ किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की और पूरे ओबीसी समुदाय को अपमानित किया। आश्चर्यजनक रूप से कुछ कांग्रेस नेता इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
We can’t blame all Gandhi surnames just because Rahul Gandhi insulted Indian democracy, our Armed forces & India’s Institutions.
Rahul Gandhi made very derogatory remark and disgraced an entire OBC Community.
Shockingly, some Congress leaders are trying to defend it!— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 24, 2023
बीजेपी के सीनियर लीडर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है। पहले गलती करना बाद में माफी नहीं मांगना और जब अदालत का फैसलै आता है तो कहना कि यह बीजेपी का फैसला है। क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। क्या बीजेपी के खिलाफ भी कोर्ट का आदेश नहीं आता है। कई बार ऐसे निर्णय आए हैं। यह कोई राजनीति नहीं बल्कि कोर्ट का फैसला है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का राहुल पर अटैक, ‘क्या कोर्ट के खिलाफ विपक्ष का आंदोलन’ #RahulGandhi #Modi #SuratCourt pic.twitter.com/DIHhjMlP3O
— India TV (@indiatvnews) March 24, 2023
राहुल गांधी पहले भी मांग चुके हैं माफी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया कि वो और राहुल गांधी है जो माफी मांगता है???????
वो और राहुल गांधी है जो माफी मांगता है??????? pic.twitter.com/VMv7dKMYVA
— Rraman (@Rramanhr) March 23, 2023
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस नेता माफीवीर राहुल गांधी की माफी को लेकर अहंकार में हैं… वहीं राहुल गांधी इससे पहले कई बार अदालत में माफी मांग चुके हैं।
चमचे कह रहे हैं भले ही सजा मिल गयी लेकिन राहुल गाँधी ने माफ़ी नहीं मांगी, उन चमचों के लिए ख़ास https://t.co/IXYGa3FBmH pic.twitter.com/fSAQA8EcAY
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) March 23, 2023
गांधी डरते नही हैं? 😂😂😂
राहुल गांधी वापस माफ़ी मांगेंगे?😂😂😂👇🏻👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/uViWg4WdmZ
— PallaviCT (@pallavict) March 24, 2023
माफीवीर राहुल गांधी तीन बार माफी मांग चुके हैं, चौथी माफी आने वाली है। pic.twitter.com/ZxRzTMOtgK
— अनुराग गौतम Anurag Gautam🇮🇳 (@anuraggautambjp) March 23, 2023
राहुल गांधी तुम्हे कसम है महात्मा गांधी की इस बार माफी मत मांगना माफीवीर 🤣😂 pic.twitter.com/ZIHeOG2P7D
— अंशुमान (@Anshuman_BJP1) March 23, 2023
#NewsKiPathshala: जानिए, कब-कब अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी? @SushantBSinha की ‘न्यूज़ की पाठशाला’ में देखिए, राहुल गांधी को जेल की सज़ा के पीछे की असली कहानी #NarendraModi #RahulGandhi #Surat pic.twitter.com/NO16WTNYcN
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 23, 2023
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी 3 बार माफी मांग चुके हैं#BlackAndWhiteOnAajTak #RahulGandhi #Congress | @sudhirchaudhary pic.twitter.com/t4mor4v5yI
— AajTak (@aajtak) March 23, 2023