प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान पहुंच गए हैं। कजान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी आए हुए थे। उन्होंने गर्मजोशी के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया। देखिए तस्वीरें-
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के हेरिटेज सिटी कजान पहुंच चुके हैं। उनके वहां पहुंचने पर तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
PM @narendramodi lands in the heritage city of Kazan, Russia.
On arrival, PM was warmly received by the Head of the Republic of Tatarstan Rustam Minnikhanov. pic.twitter.com/BEP3G90ujr
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 22, 2024
भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों के बीच एयरपोर्ट पर रूसी नागरिकों ने कृष्ण भजन गाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया।
Russians singing bhajans to welcome PM Modi in Kazan pic.twitter.com/kGzJ0mrboa
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 22, 2024
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। कजान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान के लिए रवाना हो रहा हूं। भारत ब्रिक्स को बहुत महत्व देता है और मैं वहां विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की आशा करता हूं। मैं वहां प्रमुख नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।