Home समाचार राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया फरवरी में अमेरिका आने का...

राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया फरवरी में अमेरिका आने का न्योता, फोन पर हुई कई मुद्दों पर बात

SHARE

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस साल फरवरी में अमेरिका आने का न्योता दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबरों के अनुसार राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोमवार 27 जनवरी को फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर सार्थक बातचीत हुई। काफी देर तक चली इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ पश्चिम एशिया और यूक्रेन सहित तमाम वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने सहयोग को बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने इंडो-पैसिफिक, मध्य-पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर जोर दिया। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस आने की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। जिससे दोनों देश के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों की और मजबूती मिल सके। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। पहले कार्यकाल में राष्ट्रपति के रूप में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। दोनों नेताओं ने 22 सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में और 24 फरवरी 2020 में अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ में हजारों लोगों को संबोधित किया था।

Leave a Reply