Home समाचार पीएम मोदी का वीडियो संदेश, “कर्नाटक को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी...

पीएम मोदी का वीडियो संदेश, “कर्नाटक को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और देश का नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं, आपके सपने मेरे सपने, मिलकर पूरा करेंगे”

SHARE

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। अब अगले पांच साल के लिए राज्य में नई सरकार बनाने के लिए फैसले की घड़ी आ चुकी है। राजनीतिक दलों की नीतियां, वादे और नेतृत्व पर भरोसा जनता को फैसला लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने जनता के सामने कर्नाटक के विकास के लिए अपना विजन पेश किया। एक बेहतर और डबल इंजन की सरकार देने के लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने जनता के सपनों को मिलकर पूरा करने और कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (8 मई, 2023) को कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने के बाद रात 12 बजकर 21 मिनट पर कर्नाटक की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी के इस वीडियो संदेश को बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया। 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बताया कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकारें होने से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में ज्यादा विदेशी निवेश हुआ। राज्य में कांग्रेस सरकार और जेडीएस की सरकार में निवेश 30 हजार करोड़ रुपये के आसपास था। वहीं कोरोना जैसी महामारी के बाद भी कर्नाटक में बीजेपी सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल के दौरान सालाना 90 हजार करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ।  

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत बताई। उन्होंने अगले पांच साल का अपना लक्ष्य जनता के सामने रखते हुए कहा कि वो कर्नाटक को इनवेस्टमेंट, इंडस्ट्री और इनोवेशन में नंबर वन बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही एजुकेशन, एम्प्लॉयमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप में भी नंबर वन बनाना चाहते हैं। उन्होंने राज्य की जनता को बताया कि उनका लक्ष्य कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। इसके लिए उन्होंने जनता का सहयोग और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि जनता के जो सपने हैं, वो उनके सपने हैं। जनता के जो संकल्प है, वो उनके संकल्प है। उन्होंने वचन दिया कि सपने, संकल्प और लक्ष्य हम मिलकर पूरा करेंंगे। 

गौरतलब है कि कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार (10 मई, 2023) को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। इस बीच कर्नाटक में नई सरकार को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में कई रैलियों को संबंधित किया। प्रधानमंत्री मोदी की रैली और 36 किलोमीटर लंबे रोड शो में उमड़ी भीड़ ने नतीजों का संकेत दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी का कर्नाटक के चुनाव में एंट्री ने न सिर्फ बीजेपी कैडर को उत्साहित किया है बल्कि यहां के मतदाताओं को भी उत्साहित किया है। अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व, जनता से संवाद, उन पर अटूट भरोसे और योजनाओं की सौगात की वजह से कर्नाटक की जनता इतिहास रचने के लिए तैयार है।

Leave a Reply