Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी बैसाखी की बधाई और जलियांवाला बाग के शहीदों...

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बैसाखी की बधाई और जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बैसाखी की बधाई दी हैं। बैसाखी के साथ उन्होंने जलियांवाला बाग के शहीदों को भी नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।’

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में अंग्रेज अफसर जनरल डायर की गोलीबारी शहीद हुए सैकड़ों लोगों को भी नमन किया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिनकी आज के दिन जलियांवाला बाग में नृशंस हत्या की गई थी। हम उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनकी वीरता आने वाले कई वर्षों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी।’

Leave a Reply