प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनामी राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने शनिवार को दिल्ली में आपसी सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। बातचीत के बाद दोनों देशों ने परमाणु सहयोग समेत तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने रक्षा विनिर्माण सहित रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। इसके पहले भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। वियतनाम के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
देखिए फोटो-