Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल भुवनेश्वर में करेंगे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का...

प्रधानमंत्री मोदी कल भुवनेश्वर में करेंगे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी 2025 को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 जनवरी 2025 तक ओडिशा सरकार के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री 9 जनवरी को सुबह 10 बजे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। यह भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विषय है “एक विकसित भारत के लिए प्रवासी भारतीयों का योगदान”। सम्मेलन में भाग लेने के लिए 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हर दो साल पर किया जाता है। इस अवसर पर प्रमुख प्रवासी भारतीयों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन के समापन सत्र में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगी। इस बार सम्मेलन को त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगलू वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगी।

सम्मेलन के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी रिमोट से ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ की उद्घाटन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह तक देश के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक महत्व के स्थलों की यात्रा करेगी। प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का संचालन प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत किया जा रहा है।

‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ ट्रेन कई उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस है। इसमें बहुभाषी गाइड भी उपलब्ध होंगे। इस ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ में 156 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। देश की कला-संस्कृति से प्रवासी भारतीयों को परिचय कराने के लिए ट्रेन में गीत-नृत्य-संगीत के प्रदर्शन भी होंगे।

Leave a Reply