पिछले चार सालों में देश में आए ऐतिहासिक बदलाव को देश की जनता ने करीब से देखा है। लोगों ने देखा है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों की किस्मत बदली है, किसान बेहाल से खुशहाल हुआ है। पीएम मोदी भी इस ऐतिहासिक बदलाव को महसूस कर रहे हैं, यही वजह है कि वह समय-सयम पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश के उन तमाम लोगों से जुड़ रहे हैं जिनके जीवन में बदलाव आया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी गुरुवार को उन गांव के लोगों से बातचीत करेंगे जिनमें पिछले चार वर्ष के दौरान सौभाग्य योजना के द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “आजादी के 70 वर्ष बाद भी ये गांव अंधेरे में थे और उनकी सरकार ने इनका विद्युतीकरण कर कई लोगों के सपनों को उड़ान दी है।
इस कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी ऐप के जरिए शामिल हुआ जा सकता है और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
Looking forward to interacting with citizens from villages that have been electrified in the last 4 years. Even after 70 years of Independence, these villages were in the dark. Our Government had the honour of lighting them up and give wings to the aspirations of several people.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2018
This interaction will take place on Thursday 19th July 2018. Join this programme via the ‘Narendra Modi Mobile App.’ You can watch it live on @DDNewsLive as well.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2018