Home समाचार कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं, शाही परिवार की शह पर दूध...

कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं, शाही परिवार की शह पर दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 23 नवंबर को राजस्थान के देवगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं है, शाही परिवार की शह पर दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दलित का बेटा बताकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कल जयपुर में रोड शो कर रहा था। कहीं पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की फोटो नहीं दिखाई पड़ी। गहलोत जी दिख रहे हैं। शाही परिवार के लोग दिख रहे हैं, हमारे खड़गे जी नहीं दिख रहे हैं, क्या दलित मां के बेटे के साथ कांग्रेस यह व्यवहार करती है? ये मुद्दा भी मैंने कल उठाया था, लेकिन इस पर तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया, क्योंकि कांग्रेस को दलित की परवाह नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कल से कांग्रेस का शाही परिवार मेरे पीछे पड़ा हुआ है। राजेश पायलट जी को लेकर कांग्रेस बयान जारी कर रही है. प्रेस कांफ्रेंस कर रही है, लेकिन मेरे असली सवालों के जवाब नहीं दे रही है। कांग्रेस पूरी ताकत से झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राजेश पायलट का कभी अपमान नहीं किया, लेकिन मैं जो सवाल उठा रहा हूं उसका जवाब नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का बेटा संघर्ष करता है, पार्टी के लिए जी जान लगता है और सत्ता मिलने के बाद शाही परिवार की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंक दिया जाता है। स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी अभी कर रहे हैं।

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जो देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ, वो भी हमारे देश के वीर जवानों के लिए जो खरीद करनी थी, उनमें भी इन्होंने घोटाला कर दिया। बोफोर्स घोटाले को देश कभी नहीं भूल सकता। कांग्रेस ने सबमरीन में घोटाला किया, हेलिकॉप्टर में घोटाला किया। जल हो, नभ हो, थल हो…कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है सिर्फ लूटो।

राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है। इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। इसलिए कल मैं डंके की चोट पर कहा है कि राजस्थान में अब कभी भी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी।

देवगढ़ की रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपको कैसे लूट रही है इसका एक उदाहरण पेट्रोल की कीमते हैं। हर एक लीटर पेट्रोल पर कांग्रेस सरकार भाजपा सरकार की तुलना में आपसे 12-13 रुपए अधिक लूटती है। गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 12-13 रुपए सस्ता है। राजस्थान में एक-एक लीटर पेट्रोल पर 12-13 रुपए ये मारते थे। ऐसा करके कांग्रेस ने हजारों करोड़ आपसे लूट लिए हैं। भाजपा सरकार आएगी तो महंगे पेट्रोल डीजल की समीक्षा करेगी और जनता के हित में उचित फैसला लेगी। केंद्र सरकार ने उज्जवला सिलेंडर सस्ता कर दिया और अब राजस्थान भाजपा ने संकल्प लिया है कि वे आपको 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी।

Leave a Reply