Home समाचार पीएम मोदी ने निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में 20 साल किए...

पीएम मोदी ने निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में 20 साल किए पूरे, अजेय रहा राजनीतिक सफर

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय राजनीति के अजेय योद्धा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ठीक बीस साल पहले एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में अपना सफर शुरू किया था। 24 फरवरी, 2002 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में राजकोट-2 विधानसभा उपचुनाव जीता था। यह नरेन्द्र मोदी का पहला चुनावी अभियान था। तब से लेकर अब तक वो छह चुनाव लड़ चुके हैं और अजेय रहे हैं। इसमें चार बार विधानसभा और दो बार लोकसभा का चुनाव शामिल है। जनता की अदालत में खुद के लिए वोट मांगने का पहला मौका फरवरी 2002 में हुए उपचुनाव में मिला। गुजरात के राजकोट 2 में कांग्रेस की पूरी घेराबंदी के बावजूद वो कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन मेहता को 14,728 वोटों से हराने में सफल रहे।

गुजरात में दौड़ता रहा पीएम मोदी का विजय रथ

राजकोट 2 से जन प्रतिनिधि के तौर पर उनकी औपचारिक यात्रा शुरु हुई। इसके बाद दिसम्बर 2002 में आयोजित विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने राजकोट 2 के बदले अहमदाबाद की मणिनगर सीट को अपना निर्वाचन क्षेत्र बनया। 2002, 2007, 2012 के विधानसभा चुनाव में मणिनगर से लड़कर न सिर्फ खुद बड़े मार्जिन से जीत हासिल की, बल्कि अपनी पार्टी को भी बंपर जीत दिलाने में कामयाब रहे। इस तरह 13 साल तक गुजरात के विकास पथ पर अपना विजय रथ दौड़ते रहे। इसके बाद 2014 में केंद्र में कांग्रेस के दबदबे को चुनौती दी। उन्होंने विकास के मामले में देश और दुनिया के सामने ‘गुजरात मॉडल’ पेश किया, जिसने पूरे देश में ‘मोदी लहर’ पैदा की।

लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित होने के बाद सीएम मोदी ने दो सीटों गुजरात की वडोदरा और उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा। सीएम मोदी ने वाराणसी में केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से और वडोदरा में मिस्त्री को 5,70,128 वोटों के मार्जिन से हराया। लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिलाई और देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री बनने के सफर के दौरान उन्होंने वडोदरा को छोड़ना पसंद किया और वाराणसी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना जारी रखा। प्रधानमंत्री मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ एक ही सीट वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस चुनाव में 4.75 लाख मतों के अंतर से जीते और अपनी पार्टी को भी रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई। इसके साथ ही देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

अपने निर्वाचन क्षेत्र का रखा पूरा ख्याल

राजकोट-2 के लोगों ने सीएम मोदी को जो आशीर्वाद दिया, उसके बाद से सेवा का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो लगातार जारी रहा। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बड़ी जिम्मेदारी और व्यस्तता के बावजूद एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का पूरा ख्याल रखा। लगातार अपने चुनाव क्षेत्र में जाते रहे हैं। अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा समय निकालते रहे हैं। अपनी सेवाभाव, त्याग और तपश्चर्या से अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किए। गरीबों, पीड़ितों, वंचितों और जरूरतमंदों की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया। इस सेवा का परिणाम है कि जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश का प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वमान्य नेता बनने तक एक लंबी यात्रा तय की है।

मणिनगर और काशी का कायाकल्प

प्रधानमंत्री मोदी ने एक जन प्रतिनिधि के तौर पर, चाहे अपना विधानसभा क्षेत्र मणिनगर हो या फिर लोकसभा क्षेत्र काशी, दोनों का भरपूर विकास किया। यही वजह रही कि मणिनगर की चमक लगातार बढ़ती गई। 2014 से वाराणसी में भी यही नजारा है। आज चारों तरफ भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर की चर्चा है। घाटों व सड़कों की सफाई-सुंदरता बढ़ी है। ढेर सारी बड़ी परियोजनाएं लागू हुई हैं। बाबा विश्वनाथ की प्राचीन नगरी निखर गई है, जिसे नरेन्द्र मोदी ने क्योटो की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लिया था। आज प्रधानमंत्री मोदी की छवि काशी के विकास पुरुष के रूप में बन गई है।

Leave a Reply