Home चुनावी हलचल SC, ST और OBC का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं...

SC, ST और OBC का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं लालू यादव- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 7 मई को मध्य प्रदेश के धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के साथ इंडी गठबंधन के सहयोगियों पर भी निशाना साधा। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वो SC, ST और OBC का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। लालू यादव कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरक्षण तो लेकर कांग्रेस तो चुप है लेकिन आज इनके एक बड़े साथी ने इंडी-गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी। क्योंकि यही वोट बैंक अब उनके पास बचा है। ये आपके हक में से कुछ हिस्सा काटकर धर्म के आधार पर बांट देंगे।

धार की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान न होता तो मैं आज यहां न होता। आज भी एक ही परिवार का राज देश में चल रहा होता। नामदार ही होते कामदार का हिसाब ही नहीं होता।

उन्होंने कहा कि हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं। ये कहते हैं मोदी को 400 सीटें मिल गईं…तो वो संविधान बदल देगा। मोदी के पास करीब-करीब 400 सीटों का समर्थन तो 2019 के बाद भी था। मोदी को 400 सीट इसलिए चाहिए ताकि राम मंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस चुकी है कि उसे और कुछ नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस की चली तो वो कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक भी उसके वोटबैंक का है। लेकिन जब तक मोदी है। सेक्यूलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा।

Leave a Reply