Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से की बात, कोरोना...

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से की बात, कोरोना पर हर संभव मदद का भरोसा

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने जॉर्डन के शाह को कोरोना संकट पर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान के आगामी पवित्र महीने के लिए जॉर्डन के शाह और वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी।

दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी से पौदा चुनौतियों और बीमारी के असर को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में चर्चा की। दोनों नेता सूचना का आदान-प्रदान और जरूरी सामानों की आपूर्ति कर एक-दूसरे के प्रयासों को समर्थन देने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन में मौजूद भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए समर्थन के लिए जॉर्डन के शाह को धन्यवाद दिया।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि उनकी टीमें कोरोना वायरस के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी संपर्क में रहेंगी।

Leave a Reply