Home समाचार जब सत्ता डोलने लगी तो पाक पीएम इमरान खान ने किया हिंदुस्तान...

जब सत्ता डोलने लगी तो पाक पीएम इमरान खान ने किया हिंदुस्तान काे सलाम, मोदी सरकार की विदेश नीति की खुलकर की तारीफ, कभी भी गिर सकती है इमरान सरकार !

SHARE

पाकिस्तान की इमरान सरकार पर आजकल चौतरफा संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कर्ज में गले तक डूब चुका पाकिस्तान आर्थिक मोर्चे पर बदतर हालात में है। पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। इस बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। इन मुश्किल हालातों के बीच जबकि इमरान खान को सरकार गिरने का डर सता रहा है, भारत की मोदी सरकार की याद आई है। इमरान खान ने मोदी सरकार की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है।

हिंदुस्तान को सलाम, अपने लोगों के लिए है उसकी विदेश नीति
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी की विदेश नीति उसके अपने लोगों के लिए है। इमरान ने कहा कि “साथ वाला हमारा मुल्क है हिंदुस्तान। मैं आज हिंदुस्तान को को सलाम करता हूं। इन्होंने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी है। आज हिंदुस्तान उनके साथ (बड़ी ताकतों के साथ) मिला हुआ है। उनके साथ अलायड है। इमरान ने आगे कहा, “हिंदुस्तान क्वाड के अंदर अमेरिका का सहयोगी है और अपने आप को कहता है कि मैं न्यूट्रल हूं। रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हैं। क्योंकि हिंदुस्तान की नीति अपने लोगों की नीति है।”इमरान की उल्टी गिनती शुरू, कभी भी गिर सकती है इमरान सरकार
पाक पीएम ने कहा कि भारत की विदेश नीति किसी के दबाव में नहीं है। खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि वे अपनी पार्टी के बागी सांसदों को माफ करने और पार्टी में वापस बुलाने के लिए तैयार है। वहीं, अपनी विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा कि विपक्षी पार्टी हिंदुस्‍तान से मिली हुई है। वहीं, इमरान खान ने विपक्ष को डाकू तक कह दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस्‍तीफा दे दूंगा लेकिन किसी के सामने नहीं झुकूंगा। इमरान खान ने कहा कि मैं पैसे देकर अपनी सरकार को बचाना नहीं चाहता हूं। बता दें कि इमरान खान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इमरान खान की सरकार कभी भी गिर सकती है।

बागी सांसदों को दी चेतावनी, कोई आपके बच्चों से शादी नहीं करेगा
दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के अपने सांसद ही उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। ऐसे में उनकी कुर्सी जाने का खतरा बढ़ गया है। पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। इमरान खान सरकार ने बागी सांसदों से कहा, ‘आप सार्वजनिक समारोहों में शामिल नहीं हो पाएंगे और कोई भी आपके बच्चों से शादी नहीं करेगा जब वे बड़े होंगे।’ खान ने कहा कि हम सभी गलतियां करते हैं। अल्लाह भी अपने दासों को माफ कर देता है। मैं आप सभी के लिए पितातुल्य हूं। लेकिन अल्लाह के लिए इतनी बड़ी गलती मत करो। अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचो।

दलबदल को लेकर अपने असंतुष्ट सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी
बागी सांसद इस्लामाबाद स्थित सिंध हाउस में ठहरे हुए हैं जोकि सिंध सरकार की संपत्ति है। सिंध में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने कथित दलबदल को लेकर अपने असंतुष्ट सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. साथ ही उनसे 26 मार्च तक स्पष्टीकरण देने का कहा गया कि क्यों नहीं उन्हें दल-बदलु घोषित किया जाए और नेशनल असेंबली की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाए। इमरान खान ने इस जनसभा में पीटीआई के बागी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश यह समझेगा कि सांसदों ने चोरों के पक्ष में मतदान करके अपना विवेक बेच दिया है।क्या पहली बार कार्यकाल पूरा कर पाएंगे पाक पीएम इमरान?
पाकिस्तान का विपक्ष एकजुट है, साथ ही इमरान के पार्टी के कई सांसद भी उनके खिलाफ हैं और इन सबके बीच नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा। इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है तो वोटिंग होगी। अभी जो सांसदों का गणित है उसमें इमरान सरकार अल्पमत में दिख रही है। पाक के 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान का एक भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। इमरान खान के पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा केस में दोषी करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया था और इसके बाद नवाज शरीफ को इस्तीफा देना पड़ा था।

 

Leave a Reply