ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की PRAGATI (Pro-Active Governance and Timely Implementation) प्लेटफॉर्म की जमकर तारीफ की है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल और बिल गेट्स फाउंडेशन ने इस केस स्टडी पर मिलकर काम किया है। इस नई स्टडी में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति ने कैसे डिजिटल गर्वनेंस को बढ़ावा दिया और सरकारी प्रोजेक्ट्स की रफ्तार को बढ़ाने के साथ समाधान में क्रांति ला दी है।
यूनिवर्सिटी ने 7 चैप्टर्स में बंटे 54 पेजों की रिपोर्ट में साफ कहा है कि प्रगति ने भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और सामाजिक क्षेत्र के बड़े प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन के तरीके को बदल कर रख दिया है। प्रगति के कारण भारत में करीब 17.37 लाख करोड़ रुपये के 340 से ज्यादा परियोजनाओं को रफ्तार मिली है।
@OxfordSBS and @GatesFoundation have launched a groundbreaking case study on India’s digital governance revolution. Prime Minister Modi led PRAGATI and transformed infrastructure development, accelerating 340+ projects worth $205B. #PRAGATIforProgress
👉 https://t.co/at9DFZcWEn pic.twitter.com/FNehatwnIg
— Saïd Business School (@OxfordSBS) December 2, 2024
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने अध्ययन में प्रगति को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए आदर्श बताते हुए कहा है कि शासन में बदलाव के लिए दुनियाभर को इससे सीख लेनी चाहिए। यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि पीएम मोदी का यह मॉडल दुनिया के लिए विकास का रोडमैप है। यह भारत में प्रशासन को आधुनिक बनाने में मदद देने के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है।
‘फ्रॉम ग्रिडलॉक टू ग्रोथ: हाउ लीडरशिप इनेबल्स इंडियाज प्रगति इकोसिस्टम टू पावर प्रोग्रेस’ (From Gridlock to Growth: How Leadership Enables India’s PRAGATI Ecosystem to Power Progress) शीर्षक से आई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म नौकरशाही जड़ता को दूर करने और टीम इंडिया की मानसिकता, जवाबदेही और दक्षता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ड्रोन फीड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और रियल-टाइम डेटा का उपयोग कर समस्याओं का समाधान किया जाता है। इसने परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद की है। भारत ने सड़क, रेलवे, पानी और बिजली जैसे जरूरी क्षेत्रों में परियोजनाओं को तेजी से पूरा करके इस प्लेटफॉर्म ने लाखों भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रगति प्लेटफॉर्म की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रौद्योगिकी और शासन का एक अद्भुत संयोजन है। यह सुनिश्चित करती है कि बाधाएं दूर हों और परियोजनाएं समय पर पूरी हों। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऑक्सफोर्ड सैद बिजनेस स्कूल और गेट्स फाउंडेशन द्वारा किए गए अध्ययन में प्रगति के प्रदर्शन को मान्यता दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि ‘प्रगति प्रौद्योगिकी और शासन के एक अद्भुत संयोजन का प्रतिनिधित्व करती है। यह सुनिश्चित करती है कि बाधाएं दूर हों और परियोजनाएं समय पर पूरी हों। पिछले कुछ वर्षों में, इन सत्रों से ठोस लाभ हुए हैं, जिससे लोगों को बहुत लाभ हुआ है।’
PRAGATI represents a wonderful amalgamation of technology and governance, ensuring silos are removed and projects are completed on time. Over the years, these sessions have led to substantive benefits, which have greatly benefitted people.
Am glad that the effectiveness of…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2024