Home समाचार ओछी मानसिकता फिर दिखा गये प्रशांत भूषण

ओछी मानसिकता फिर दिखा गये प्रशांत भूषण

SHARE

मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने एक बार फिर अपनी मानसिकता से देश को अवगत कराया है। हिन्दू विरोध और देश विरोध से लबाबल रही उनकी मानसिकता हमेशा सामने आती रही है। इस बार उन्होंने भगवान कृष्ण को लेकर ओछी बात कह दी है। भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताते हुए प्रशांत भूषण ने एंटी रोमियो स्कवॉयड की तर्ज पर एंटी कृष्ण की वकालत कर दी है।

सबसे पहले पढ़ते हैं प्रशान्त भूषण का ट्वीट।

भूषण ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में को ललकारा है कि वो एंटी कृष्ण स्क्वॉयड बनाकर दिखाएं।
भूषण के ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने उनकी समझ पर सवाल उठाते कहा है कि श्रीकृष्ण को समझने के लिए प्रशांत भूषण को कई जन्म लेने होंगे।

इसके बाद तो जैसे प्रशांत भूषण से सवाल पूछने वालों की ट्विवर पर बाढ़-सी आ गयी। सभी प्रशांत भूषण की मानसिकता थू-थू करते दिखे।

पहले एंटी प्रशांत भूषण स्कवॉयड बनाओ

केस दर्ज कराने की तैयारी

Leave a Reply