मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने एक बार फिर अपनी मानसिकता से देश को अवगत कराया है। हिन्दू विरोध और देश विरोध से लबाबल रही उनकी मानसिकता हमेशा सामने आती रही है। इस बार उन्होंने भगवान कृष्ण को लेकर ओछी बात कह दी है। भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताते हुए प्रशांत भूषण ने एंटी रोमियो स्कवॉयड की तर्ज पर एंटी कृष्ण की वकालत कर दी है।
सबसे पहले पढ़ते हैं प्रशान्त भूषण का ट्वीट।
Romeo loved just one lady,while Krishna was a legendary Eve teaser.Would Adityanath have the guts to call his vigilantes AntiKrishna squads? https://t.co/IYslpP0ECv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
भूषण ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में को ललकारा है कि वो एंटी कृष्ण स्क्वॉयड बनाकर दिखाएं।
भूषण के ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने उनकी समझ पर सवाल उठाते कहा है कि श्रीकृष्ण को समझने के लिए प्रशांत भूषण को कई जन्म लेने होंगे।
कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे।
कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए।
दुःख की बात है। https://t.co/iYk5YkOqq1— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 2, 2017
इसके बाद तो जैसे प्रशांत भूषण से सवाल पूछने वालों की ट्विवर पर बाढ़-सी आ गयी। सभी प्रशांत भूषण की मानसिकता थू-थू करते दिखे।
पहले एंटी प्रशांत भूषण स्कवॉयड बनाओ
PBHUSHAN@ pbhushan 1Anti prashant squqd must to reign in unbriddled & uncivilised persons like u.#Anti Krishna squad
— Dr R C Saxena (@DrRcsaxena) April 2, 2017
केस दर्ज कराने की तैयारी
Retweeted Amit Thadhani (@amitsurg):
This so called lawyer is calling Lord Krishna an eve teaser. I’m planning… https://t.co/up8VqUn4QG
— Rahul Sahu (@iRahulSahu) April 2, 2017