Home समाचार अब वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाएगी मोदी सरकार, 80 करोड़ देशवासियों को...

अब वैक्सीनेशन का पूरा खर्च उठाएगी मोदी सरकार, 80 करोड़ देशवासियों को नवंबर तक फ्री राशन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार यानि 7 जून, 2021 को देश के नाम संबोधन में देशवासियों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए अब केंद्र ही वैक्सीन खरीदेगा और मुफ्त में राज्यों को देगा। 21 जून यानि योग दिवस से 18 पार के सभी लोगों का केंद्र की ओर से मुफ्त टीकाकरण होने लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने परोक्ष तौर पर विपक्ष को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन पर भ्रम न फैलाएं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें। प्रधानमंत्री ने विपक्ष की वैक्सीन राजनीति पर विराम लगाते हुए दीपावली तक 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने की भी घोषणा की। पिछले साल कोरोना काल में घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाते हुए इस साल मई और जून में मुफ्त राशन देने का ऐलान किया गया था। अब इस योजना को नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

राज्यों को मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन

  • अभी वैक्सीन का 50 फीसद केंद्र, 25 फीसद राज्य और बाकी 25 फीसद निजी अस्पताल खरीद रहे हैं।
  • नई व्यवस्था में राज्यों के हिस्से का 25 फीसदी भी केंद्र खरीदेगा और उन्हें मुफ्त देगा।
  • राज्यों को दो हफ्ते पहले बता दिया जाएगा कि उन्हें कब और कितनी वैक्सीन मिलेगी।

कोरोना रोधी वैक्सीन पर खर्च

  • केंद्र को 150 रुपये प्रति डोज़ के हिसाब से वैक्सीन मिल रही हैं।
  • नई नीति के तहत वैक्सीन पर 450 अरब रुपये खर्च करने होंगे।
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीन के लिए 350 अरब रुपये की घोषणा की थी।

टीकाकरण की रफ्तार होगी तेज

  • एक बार फिर छोटे अस्पतालों की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
  • 10 लाख आशा वर्कर्स और 2 लाख अन्य वर्क्स को मैदान में उतारा जाएगा।
  • अगर कोई क्षमतावान हो तो वह ई-वाउचर खरीदकर किसी अन्य व्यक्ति को लिए वैक्सीन का बोझ उठा पाएगा।

कहां से आएंगी वैक्सीन ?

सीरम इंस्टीट्यूट – 50 करोड़

भारत बायोटेक – 38.6 करोड़

बायो-ई – 30 करोड़

स्पुतनिक-वी – 10 करोड़

जायडस कैडिला – 5 करोड़

कुल – 133.6 करोड़

(अगस्त से दिसंबर के बीच वैक्सीन की उपलब्धता)

Leave a Reply