Home समाचार फ्री वैक्सीन पर राहुल ने उठाए सवाल तो यूजर्स ने लगाई लताड़,...

फ्री वैक्सीन पर राहुल ने उठाए सवाल तो यूजर्स ने लगाई लताड़, कहा- नासमझ बच्चे की तरह न करें

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून को राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि 21 जून से भारत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त टीका प्रदान करेगी। केंद्र सरकार टीके के उत्पादकों के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी। किसी भी राज्य सरकार को टीकों के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि अब तक करोड़ों लोगों को मुफ्त टीका मिल चुका है, अब इसमें 18 वर्ष वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को दोहराया कि भारत सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराएगी। उन्होंने साफ कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा 25 प्रतिशत टीकों की सीधी खरीद की व्यवस्था जारी रहेगी। राज्य सरकारें इस बात की निगरानी करेंगी कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकों की निर्धारित कीमत पर केवल 150 रुपये का सर्विस चार्ज लिया जाए। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक ‘सीधा सा सवाल’ है, अगर वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है कि प्राइवेट अस्पताल इसके लिए क्यों चार्ज लेंगे?

अगर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देखें तो साफ है कि मुफ्त में वैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन लेने की जरूरत ही नहीं है, सरकार ने इसकी व्यवस्था पहले ही कर रखी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा लिखा कि सरकारी अस्पतालों में 18 से अधिक की उम्र वाले हर एक भारतीय नागरिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। जिन्हें रुपए देकर वैक्सीन लेनी है, उनके लिए प्राइवेट अस्पतालों का रुख करने की व्यवस्था है। नासमझ बच्चे की तरह न करें।

Leave a Reply