पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक नेक इंसान के रूप में, एक विद्वान अर्थशास्त्री के रूप में और रिफॉर्म्स के प्रति समर्पित लीडर के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास में और प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। देश के विकास के मुद्दे पर श्री मोदी भले ही कांग्रेस को कोसते रहे हैं लेकिन वह मनमोहन सिंह की कई बार तारीफ भी कर चुके हैं। यहां तक कि देश की प्रतिष्ठा की बात आने पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फटकार भी लगा चुके हैं।
बात नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले साल 2013 की है। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान डॉ मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था। नवाज शरीफ ने कहा था कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देहाती औरत जैसे हैं, जो बराक ओबामा के सामने उनकी शिकायत करते हैं। इस पर बीजेपी की एक रैली में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी नवाज शरीफ को तगड़ी फटकार लगाई थी। नवाज शरीफ को करीब-करीब डपटते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘हिंदुस्तान में हम अपने पीएम से लड़ेंगे। नीतियों के लिए उनसे झगड़ा करेंगे, लेकिन वे 125 करोड़ के देश के प्रधानमंत्री हैं। नवाज शरीफ ये आपकी कौन सी औकात है कि आप मेरे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहकर संबोधित करते हो। ये कहते हो कि भारत के पीएम देहाती औरत जैसे हैं और ओबामा के खिलाफ मेरी शिकायत करते हैं। मुझे जानता नहीं कि वो कौन पत्रकार थे लेकिन मेरे देश के पत्रकार नवाज शरीफ के सामने बैठकर मिठाई खा रहे थे। उनके सामने हमारे पीएम को नवाज शरीफ देहाती औरत कह रहे थे, भरा बुला कह रहे थे। मेरी उस पत्रकार से अपेक्षा थी कि वे नवाज शरीफ की मिठाई को ठोकर मारकर चल देते।’
2013 में नवाज शरीफ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहकर अपमानित किया।
उस समय नरेंद्र मोदी BJP के PM उम्मीदवार थे, लेकिन राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर उन्होंने नवाज शरीफ को करारा जवाब दिया
“125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री का अपमान करने की तुम्हारी औकात क्या… pic.twitter.com/gvXIZzHExV— Social Tamasha (@SocialTamasha) December 27, 2024
नरेन्द्र मोदी का वो बयान आज फिर से वायरल हो रहा है। लोग उसे शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…
ये फर्क है हमेशा नरेंद्र मोदी जी ओर राहुल गांधी में 🔥
2013 में नवाज़ शरीफ ने
जब मनमोहन सिंह जी को “देहाती औरत” कहा था।तब मोदी जी ने जवाब दिया था :-
“मनमोहन सिंह मेरे प्रधानमंत्री और 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं , नवाज़ शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है”
कि तुम मेरे… pic.twitter.com/QTrI8o0ZAX
— Avkush Singh (@AvkushSingh) December 27, 2024
जब 2013 में नवाज़ शरीफ ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को “देहाती औरत” कहा था।
तब गुजरात के CM @narendramodi जी ने जवाब दिया था: “वे मेरे प्रधानमंत्री और 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। नवाज़ शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है!”
इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और @RahulGandhi को टैग… pic.twitter.com/9EjzAFcT9B
— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) December 27, 2024
जब 2013 में नवाज़ शरीफ ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को “देहाती औरत” कहा था।
तब गुजरात के CM नरेंद्र मोदी जी ने जवाब दिया था: “वे मेरे प्रधानमंत्री और 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। नवाज़ शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है!”
इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और राहुल गांधी को टैग… pic.twitter.com/oFfoFXr2um
— ocean jain (@ocjain4) December 27, 2024
वर्ष 2013!
देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को नवाज शरीफ ने “देहाती औरत” कहा!सत्तापक्ष मौन था, कॉंग्रेस के सभी नेता चुप थे!
तब साबरमती के तट से विरोध की एकमात्र आवाज़ गूंजी, आवाज़ विपक्ष से थी!
राजनैतिक सूचिता का ऐसा उदाहरण देश ने पहले कभी नही देखा था!@narendramodi जी pic.twitter.com/4d122BFcj4
— Arvind Mohan Singh (@ArvindSinghUp) December 17, 2022
जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने देहाती औरत कहा था और पूरी कांग्रेस मौन धारण की हुई थी तब आदरणीय @narendramodi जी ने देखिए कैसे मुंहतोड़ जवाब दिया था। pic.twitter.com/4eDdb0RgPa
— Vikash Singh (@iSinghVikash) December 27, 2024
जब 2013 में नवाज़ शरीफ ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को “देहाती औरत” कहा था।
तब गुजरात के CM नरेंद्र मोदी जी ने जवाब दिया था: “वे मेरे प्रधानमंत्री और 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। नवाज़ शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है!”#ॐशांति— Ajit kumar (@connectajitcpr) December 27, 2024