Home समाचार मोदी सरकार ने साल 2019-20 में दोगुना से भी अधिक खरीदा धान

मोदी सरकार ने साल 2019-20 में दोगुना से भी अधिक खरीदा धान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों को अपनी बात से अधिक हमेशा तथ्य और आंकड़े से मात दी है। किसानों की उपज को सरकार खरीद से वंचित करने के आरोप लगाने वाले विपक्षी दलों को सरकारी खरीद के इन आंकड़ों से करारा जवाब दिया है। देश की जनता जानती है अपने प्रधानमंत्री पर अखंड विश्वास पर भी करती है फिर आपको पता होना चाहिए कि पिछली मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान साल 2013-14 में हुई धान की खरीद की तुलना में मोदी सरकार ने साल 2019-20 में दो गुना से भी अधिक धान की खरीद की। 2013-14 में जहां 355.78 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 762.08 लाख मीट्रिक टन हो गई। मतलब खरीद में 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जहां तक उड़द की खरीद की बात है तो साल 2013-14 के दौरान 0.05 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई थी, जबकि 2019-20 में यह बढ़कर 0.18 लाख मीट्रिक टन हो गई। मतलब खरीद में 294 प्रतिशत की बढ़ोतरी। अगर बात अरहर की करें तो 2013-14 में 0.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई थी, जबकि 2019-20 में यह बढ़कर 5.47 लाख मीट्रिक टन हो गई। मतलब खरीद में 994 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

मोदी सरकार में हुई चने की रिकॉर्ड खरीदारी

2013-14 में जहां सरसों की कोई खरीदारी नहीं हुई थी, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 10.89 लाख मीट्रिक टन हो गई। 2013-14 में 0.00036 लाख मीट्रिक टन चना की खरीद की गई थी, जबकि 2019-20 में यह बढ़कर 7.76 लाख मीट्रिक टन हो गई। मतलब खरीद में 2155456 प्रतिशत की बढ़ोतरी।  2013-14 में 3.56 लाख मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की गई थी, जबकि 2019-20 में यह बढ़कर 7.21 लाख मीट्रिक टन हो गई। मतलब खरीद में 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

 

Leave a Reply