Home समाचार मोदी सरकार ने दलहन की एमएसपी 73 प्रतिशत तक बढ़ाई

मोदी सरकार ने दलहन की एमएसपी 73 प्रतिशत तक बढ़ाई

SHARE

पीएम मोदी को वैसे ही सबसे बड़ा किसान हितैषी नहीं कहा जा रहा है। किसान के हित में उन्होंने जितने कड़े कदम उठाए हैं शायद ही इससे पहले कभी किसी ने उठाए हों। वह चाहे उनके एकाउंट में पैसे देने की बात हो या किसानों की उपज की एमएसपी बढ़ाने की बात हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में जितना काम किसानों के हित में हुआ है शायद ही किसी और सरकार में हुआ हो। जो दल एमएसपी खत्म करने की बात कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं वे वास्तविकता से अवगत नहीं हैं। डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान 2013-14 और मोदी सरकार के दौरान 2020-21 में किसानों की उपज पर दी गई एमएसपी की तुलना करें तो मोदी सरकार को कोसों आगे पाएंगे। दलहन में मसूर की एमएसपी की बात करें तो मोदी सरकार के दौरान 73 प्रतिशत एमएसपी बढ़ी। यूपीए सरकार के दौरान 2013-2014 में जहां मसूर की MSP 2950 रुपये थी, वहीं 2020-21 में बढ़कर 5100 रुपये हो गई। यानि MSP में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

औसतन 50 प्रतिशत एमएसपी की हुई वृद्धि 

धान की एमएसपी की बात करें तो उसमें भी 43 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। 2013-2014 में जहां धान की एमएसपी 1310 रुपये थी, वहीं 2020-2021 में बढ़कर यह 1868 रुपये हो गई। यानि एमएसपी में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2020-21 में किसानों की उपज की निर्धारित एमएसपी पर ध्यान देंगे तो पाएंगे कि हर फसल पर औसत करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उड़द की बात करें तो 2013-2014 की MSP 4300 रुपये की तुलना में 2020-21 में बढ़कर 6000 रुपये हो गई। यानि MSP में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  

मूंग की एमएसपी में 60 प्रतिशत का हुआ इजाफा 

मूंग की एमएसपी साल 2013-14 की तुलना में साल 2020-21 में 4500 रुपये से बढ़कर 7196 रुपये हो गई। यानि मोदी सरकार ने मूंग की एमएसपी में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं अरहर की एमएसपी साल 2013-14 के 4300 रुपये से बढ़कर 2020-21 में 6000 रुपये हो गई। इस तरह इसमें 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। तिलहन में सबसे महत्वपूर्ण फसल सरसों की एमएसपी में साल 2013-14 की तुलना में 2020-21 में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। यूपीए सरकार के दौरान जहां सरसों की एमएसपी 3050 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 4650 रुपये हो गई।  ऐसे ही चना की एमएसपी साल 2013-14 में जहां 3100 रुपये थी वहीं साल 2020-21 में 65 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ 5100 रुपये हो गई। साल 2013-14 में मूंगफली की एमएसपी 4000 रुपये थी, जो साल 2020-21 में बढ़कर 5275 रुपये हो गई, यानि इस दौरान एमएसपी में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

 

Leave a Reply