मशहूर उद्योगपति सज्जन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक और कार्यकाल मिलना बहुत जरूरी है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि “मेरी व्यक्तिगत राय है कि हमें नरेन्द्र मोदी को एक और कार्यकाल देना चाहिए। जिंदल ने कहा कि 10 साल का कार्यकाल उन्हें और भी कई काम करने में मदद करेगा, जिन्हें वह अपने पहले कार्यकाल में पूरा नहीं कर सके।”
सज्जन जिंदल का मानना है कि दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार विनिवेश जैसे कुछ अधूरे काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता कि दुनिया का कोई ऐसा देश है, जिसके पास चीन के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र में इतने अधिक उद्योग है। नरेंद्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो मानते हैं कि व्यावसायिक क्षेत्र में सरकार की भूमिका नहीं होनी चाहिए। मेरे हिसाब से सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में जवाबदेही की कमी है।”
सज्जन जिन्दल से पहले एल एंड टी ग्रुप के चेयरमैन अनिल मणिभाई नाइक ने भी 2019 में दोबारा मोदी सरकार के जीतने की जरूरत जताई थी। अंग्रेजी अखबार DNA को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदी ‘धुन के पक्के और अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पित’ प्रधानमंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात में मोदी सरकार का दोबारा चुनकर आना बहुत जरूरी है, वरना देश के लिये अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। ऐसे में कहीं खिचड़ी सरकार बन गई तो देश की रफ्तार पटरी से उतर जाएगी।
मशहूर अर्थशास्त्री और ब्रिटेन के फाइनेंशियल टाइम्स के चीफ इकॉनमिक कमेंटेटर मार्टिन वुल्फ के मुताबिक अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए मोदी सरकार के मौजूदा सुधार तो बस ट्रेलर है, असली फिल्म तो 2019 में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद दिखेगी। नई दिल्ली में सी डी देशमुख स्मृति व्याख्यानमाला में ‘वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के दौर में भारत की चुनौतियां’ विषय पर मुख्य वक्ता के तौर पर उन्होंने कहा कि 2019 में बनने वाली मोदी सरकार 2.0 में आर्थिक मोर्चे पर क्रांतिकारी सुधार होंगे।
मार्टिन वुल्फ ने क्या कहा ?
-
- मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल क्रांतिकारी आर्थिक सुधार वाला होगा।
- मोदी सरकार के साढ़े 4 साल में आर्थिक सुधार में निरंतरता रही है।
- मोदी सरकार 2.0 में निजीकरण और व्यापक व्यापार सुधार की उम्मीद।
- रिजर्व बैंक से ज्यादा रकम मांगने पर मोदी सरकार का पक्ष सही है।
- श्रम,बुनियादी क्षेत्र में क्रांतिकारी नीतियों से ही चीन से मुकाबला संभव।
- भारत को महाशक्तियों के बीच द्वंद में किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए।
- मोदी के नेतृत्व में भारत का रुतबा बढ़ा, दुनिया में उसकी आवाज का महत्व है।
- वित्तीय क्षेत्र का पूर्ण रूप से री-स्ट्रक्चरिंग और री-केपिटलाइजेशन करना जरूरी।
- मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था भारत के व्यापक हित में बेहद जरूरी है।
आइए देखते हैं पीएम मोदी के बारे में देश और वैश्विक स्तर की कंपनियों के सीईओ की राय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य करने की शैली ही ऐसी है कि हर कोई उनकी तारीफ करता है। अब जालंधर में 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में हिस्सा ले रहे दो नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विपरीत भारतीय प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए विज्ञान के महत्व को समझते हैं और देश में इसको बढ़ावा देने के लिए विजन भी रखते हैं। रसायन में नोबेल पुरस्कार विजेता इजरायल के प्रो अवराम हशर्को ने कहा कि सभी राजनेता विज्ञान के महत्व को नहीं समझते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इसमें काफी दिलचस्पी लेते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोचते हैं कि विज्ञान और अनुसंधान पैसे की बर्बादी है, लेकिन पीएम मोदी से मिलने के बाद मुझे लगा कि वह ट्रंप की तरह नहीं सोचते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इसके साथ ही वर्ष 2013 में नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो थॉमस सुडोफ ने कहा कि अमेरिका में ट्रम्प के नेतृत्व वाली सरकार विज्ञान और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त खर्च नहीं कर रही है, जबकि इस संबंध में पीएम मोदी का एप्रोच उम्मीदों से भरा है। प्रो सुडोफ ने कहा कि पीएम मोदी ने साइंस इवेंट के लिए जिस समझ का परिचय दिया और जो तैयारी की थी, उससे वह काफी प्रभावित हुए। विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ थी। सुडोफ ने कहा कि मैंने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि एक देश के लिए फंडामेंटल साइंस कल्चर का होना बेहद जरूरी है। वह इससे सहमत भी हुए।
अमेरिकी फोरम के अध्यक्ष ने कहा- उनसे सीखें विश्व के नेता
प्रअमेरिका के शीर्ष उद्योगपति और यूएस-इंडिया स्ट्रीटिजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष जॉन टी चैम्बर्स ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है। चैम्बर्स ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी करते हैं निडरता से करते हैं, इसलिए दुनिया के नेताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं में इसलिए शुमार हैं क्योंकि वह दूरदर्शी हैं और जोखिम उठाने को तैयार हैं। अन्य नेताओं की अपेक्षा प्रधानमंत्री मोदी समझते हैं कि बदलाव के लिए समग्र नीति जरूरी है। इसलिए उन्होंने स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया और नोटबंदी जैसे कदम उठाए हैं जिससे भारत आने वाले वर्षो में अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। चैम्बर्स ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए न सिर्फ एक उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में उदाहरण होगा बल्कि एक विकसित देश के रूप में सबके सामने होगा। चैम्बर्स ने यह बात एक किताब ‘द पाथ अहेड: ट्रांसफॉर्मेटिव आइडिया फॉर इंडिया’ की प्रस्तावना में कही है।
भारत के लिए नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बने रहना जरूरी
जॉन चैंबर्स ने इसके पहले जुलाई, 2018 में US India Strategic and Partnership Forum (USISPF) के वार्षिक सम्मेलन में कहा था कि ”भारत के विकास को सही दिशा में ले जाने और उन्हें बनाए रखने की काबिलियत सिर्फ पीएम मोदी में ही है। ”वो (पीएम मोदी) बेहद साहसी आदमी हैं। उनकी हर सुबह देश की तरक्की के बारे में सोचते हुए शुरू होती है इसलिए नरेन्द्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनना देश के हित में है। मोदी सरकार दोबारा नहीं जीती तो भारत का विकास और वृद्धि खतरे में पड़ सकता है।”
अजय बंगा, अध्यक्ष और सीईओ, मास्टर कार्ड
दुनिया की अग्रणी क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टर कार्ड के अध्यक्ष और सीईओ अजय बंगा ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की तारीफ की है। न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम के सहयोग से आयोजित न्यू इंडिया लेक्चर सीरीज में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भारत में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने न सिर्फ नौकरियां पैदा होंगी बल्कि अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत में लोगों के लिए नौकरियां पैदा करने और नागरिकों को अच्छी जिंदगी देने का प्रयास कर रही है, यह बहुत ही अच्छी बात है। अजय बंगा ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे साहसिक फैसलों के लिए भी मोदी सरकार की तारीफ की।
प्रेम वाट्सा, चेयरमैन व सीईओ, फेयरफैक्स फाइनेंसियल होल्डिंग्स (मई, 2018)
कनाडियन बिजनसमैन व फेयरफैक्स फाइनेंसियल होल्डिंग्स के सीईओ व चेयरमैन प्रेम वाट्सा ने कहा कि पीएम मोदी बहुत ही बिजनेस फ्रेंडली हैं। उनका ट्रैक रिकार्ड भी बहुत बढ़िया है। 2014 के चुनाव के बाद से भारतीय राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है।
विजय शर्मा, संस्थापक व सीईओ पेटीएम (जनवरी, 2018)
मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले तक देश का आर्थिक वृद्धि दर गिरता जा रहा था और 5 प्रतिशत से नीचे चला गया। पीएम मोदी ने लालफीताशाही को कम किया और प्रो-बिजनस और प्रो-कंज्यूमर नीतियां लेकर आए। आज अगर आप भारत को देख रहे है तो यह एक अवसर के रूप में बदल गया है।
इससे पहले विदेशी अर्थशास्त्रियों और विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों की नजर में प्रधानमंत्री मोदी
ब्रिटेन के पूर्व पीएम कैमरन ने की तारीफ: कहा- भारत भाग्यशाली है, क्योंकि उसके पास मोदी हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य करने की शैली ही ऐसी है कि हर कोई उनकी तारीफ करता है। हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम बैठक में एक सवाल के जवाब में कैमरन ने कहा कि, भारत भाग्यशाली है कि उसके पास स्पष्ट दृष्टि वाला नेतृत्व है। जब मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला तो मैंने देखा कि उनके पास दीर्घकालिक समस्याओं को लेकर गहरी सोच है। प्रधानमंत्री कैमरन ने यह भी कहा कि भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे अपने आकार की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था कहा जाता है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने की तारीफ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने भी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। राष्ट्रपति मून ने नई दिल्ली से रवाना होने के बाद ट्वीट करके कहा कि, ‘भारत से रवाना हो रहा हूं, मैंने भारत में उसके दयालु और उदार लोगों के बीच चार दिन गुजारे। भारतीय लोगों की आंखों में ईश्वर वास करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने अपने पूरे जीवन में सद्भावना के महत्व को जाना है, जिस तरह भारत के पूरे इतिहास में है।’
Leaving India – I spent four days in India among its kind, generous people. Living gods appear to reside in their eyes, and Prime Minister Modi @narendramodi is a man who has known the value of harmony his entire life—just as India has throughout its history. pic.twitter.com/clNxl0QbS2
— 문재인 (@moonriver365) July 11, 2018
अमेरिकी प्रोफेसर ने की PM मोदी की तारीफ, कहा पहली बार भारत में ईमानदार और जनता को समर्पित सरकार
अमेरिका के एक प्रोफेसर ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की तारीफ के पुल बांधे हैं। इस प्रोफेसर का कहना है कि पहली भारत में कोई ऐसी सरकार बनी है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं और गंभीरता के साथ देश के लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है।
An American accounts professor talking about PM Modi at CFA association of US and says, “This is for the first time that India has a government which is seriously working for people. This is for the first… https://t.co/OYjeMmEhBP
— PMOIndia-ReportCard (@PMOIndia_RC) 23 June 2018
अमेरिका के एकाउंट्स के प्रोफेसर ने यूएस के सीएफए एसोसिएशन में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोलते हुए कहा, “भारत में पहली बार ईमानदार, भ्रष्टाचार विरोधी और जनता के लिए गंभीरता से काम करने वाली सरकार बनी है।” प्रोफेसर ने आगे कहा, “भारत काफी वर्षों से एक नेतृत्व के लिए संघर्ष कर रहा था, और पीएम मोदी के रूप में देश को एक मेहनती, ईमानदार नेता मिला है। उनकी पार्टी और सरकार वास्तव में जनता के लिए काम कर रही है।” इस प्रोफेसर ने ये भी कहा है कि तमाम तरह के राजनीतिक विरोध के बाद भी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है और एशिया की एक प्रमुख इकोनॉमी बन गई है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति भी हुए प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि, ‘वह प्रधानमंत्री मोदी के विजन, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा कि, ‘हम इस एजेंडे में भारत के साथ हैं, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस को लेकर।’ इंडिया टुडे पत्रिका के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘मेरे विचार में आजादी और व्यक्तिगत दर्शन के साथ पीएम मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वह भारत की संप्रभुता के साथ बहुत घनिष्ठ हैं, जैसा मैं अपने देश की संप्रभुता के साथ हूं।’
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी की प्रशंसा
इसके पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने प्रशंसा करते हुए कहा था कि, ”मैं प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़निश्चय और कूटनीतिक सूझबूझ का कायल हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस में अहम भूमिका निभाई और दुनिया को नई राह दिखाई।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ
निक्की हेली से पहले दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं। पिछले वर्ष जून में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यात्रा की थी। इस दौरान दोनों नेताओं में मुलाकात हुई और फिर दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी का अपना सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान में भारत के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
पिछले वर्ष नवंबर में भी अमेरिकी राष्ट्रपपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदेश दौरे के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को एक साथ लाने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने शानदार ग्रोथ हासिल की है, और वो देश की प्रगति के लिए बहुत ही सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत ने खुली अर्थव्यवस्था को आत्मसात किया है तब से इसने शानदार ग्रोथ प्राप्त की है और नए- नए अवसर पैदा किए हैं।
US President Donald Trump: PM @narendramodi has worked to bring people together pic.twitter.com/NjAavw5qau
— Doordarshan News (@DDNewsLive) 10 November 2017
जानिए क्या कहा अमरीकी राष्ट्रपति @realDonaldTrump ने भारत और प्रधानमंत्री @narendramodi जी के बारे में। pic.twitter.com/t70wDgXwmG
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) 10 November 2017
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भी मान चुके हैं पीएम मोदी का लोहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पीएम मोदी के मजबूत संबंध जगजाहिर हैं। 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। भारत आने से पहले ओबामा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी, उन्होंने चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा था कि यह भारतीयों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। श्री ओबामा ने कहा था कि पीएम मोदी का विजन एकदम साफ है और उनकी ऊर्जा प्रभावित करने वाली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने वाले मुद्दों को फौरन हटाने को तैयार हो जाते हैं। पिछले साल दिसंबर में जब पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति ओबामा ने भारत का दौर किया था, तभी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए, उन्हें कड़े फैसले लेने वाला नेता बताया था। बराक ओबामा ने कहा कि मोदी के पास देश के लिए विजन है।
प्रधानमंत्री मोदी महान देशभक्त हैं: नेतन्याहू
हाल ही में भारत के 6 दिवसीय दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और कार्यशैली के कायल हो गए। नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से भारत के विकास के लिए समर्पित हैं। उन्होंने पीएम मोदी को महान देशभक्त बताया और कहा कि पीएम मोदी वही करते हैं, जो भारत के लिए अच्छा होता है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को क्रांतिकारी नेता बताया और कहा कि उनका विजन बहुत स्पष्ट है। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई थी, हमारी दोस्ती दोनों देशों में शांति लाएगी, मेरी यह यात्रा शांति, समृद्धि और विकास के लिए है, शांति और खुशहाली के लिए यह साझेदारी अहम है।
जापानी पीएम शिंजो आबे ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम मोदी के अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। पीएम शिंजो आबे भी कई मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। पिछले वर्ष सितंबर में शिंजो आबे ने जब भारत का दौरा किया था, तब अहमदाबाद में पीएम मोदी ने उनके साथ रोड शो किया था। इस मौके पर दोनों नेताओं ने अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की प्रगतिशील सोच की तारीफ करते हुए है कि अब दोनों देशों का सहयोग सिर्फ द्विपक्षीय नहीं रहा है, बल्कि यह सामरिक और वैश्विक साझेदारी में विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत और जापान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानव अधिकार और कानून का नियम जैसे बुनियादी मूल्यों को साझा करते हैं। उस वक्त आबे ने अपने भाषण में जय इंडिया, जय जापान का नारा भी दिया।
भारत को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे हैं पीएम मोदी: ऑस्ट्रेलियाई पीएम
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर चुके हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में जब टर्नबुल भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए थे, तब उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की और विकास के असाधारण रास्ते पर बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि हमारा भारत के साथ मजबूत रिश्ता है और इसे और मजबूत करना है। हम इतिहास और मूल्यों के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हैं। उन्होंने कहा था कि दोनों देश तरक्की और विकास के रास्ते की यात्रा पर आगे चल रहे हैं। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियों की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है, ऐसे में हम भारत के साथ रिश्तों को और गहरा करना चाहते हैं।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने आतंकवाद से लड़ने में मोदी की तारीफ की
पिछले वर्ष मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की यात्रा की थी। इस मौके पर दोनों देशों के बीच तमाम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया की उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की, और इन अहम मुद्दों पर पीएम मोदी के विचारों से काफी प्रभावित हुईं हैं। दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां हैं, इनका सामना करने के लिए मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होना होगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी कहा कि भारत और जर्मनी एक-दूसरे के लिए बने हैं। जर्मनी की चांसलर ने पीएम मोदी के सम्मान में निजी भोज भी दिया, ब्रैंडनबर्ग जिले में स्थित 18वीं सदी के पैलेस शलॉस मीजेबर्ग के बाग में भोज से पहले दोनों नेता एक साथ टहले और कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
चीनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे
चीन हमारा पड़ोसी है, और कुछ मुद्दों पर दोनों के बीच विवाद भी है, लेकिन चीन और उसके नेता प्रधानमंत्री मोदी की ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी कई मौके पर पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं और देश ही नहीं बल्कि वैश्विक मसलों पर उनके विचारों से सहमति जता चुके हैं। पीएम मोदी ने 2014 में जब देश की बागडोर संभाली थी, उसी वर्ष सितंबर में चीनी राष्ट्रपति का भारत दौरा हुआ था। उस दौरे में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के स्वागत में अहमदाबाद में साबरमती के तट पर स्वागत के विशेष इंतजाम किए थे। पिछले वर्ष जुलाई में जर्मनी के हैमबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प को सराहनीय बताया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और ब्रिक्स देशों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना भी की।
फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री भी हुए मुरीद
हाल ही में फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह ने कहा कि ”प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक नेता हैं, वे पश्चिम एशिया के नेताओं के बीच अपने अच्छे रसूख के बल पर इजरायल के साथ हमारा विवाद खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने प्रशंसा करते हुए कहा कि, ”प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल इकोनॉमिक पॉवर बन चुका है, हम भारत के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए उत्सुक हैं।”
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने की सराहना
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अच्छे वक्ता और कुशल राजनैतिक व्यक्ति हैं। उनके अफगानिस्तान दौरे के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हुए हैं। भारत और अफगानिस्तान स्वाभाविक मित्र हैं अफगानिस्तान के विकास के लिए भारत ने अहम योगदान दिया है।”
भूटान के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
भूटान के प्रधानमंत्री श्री श्रिंग टॉग्बे ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ”प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही स्नेहशील व्यक्ति हैं और उनको काफी ज्ञान है और वे भूटान के हितैषी हैं। वे हमारे नरेशों को बहुत आदर की नज़र से देखते हैं। वे भारत-भूटान संबंधों के विवरणों को अच्छी तरह जानते हैं और इसीलिए उद्देश्य एवं आशा की भावना जागती है।”
निक्की हेली ने की पीएम मोदी की तारीफ
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक और प्रशासनिक सुधार कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन भी इसी तरह के सुधारवादी कदम अमेरिका में उठा रहा है। इस तरह के कदमों से दोनों लोकतांत्रिक देशों को समान मूल्यों के आधार पर मिलकर काम करने में सुविधा होगी। निक्की हेली ने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों के विकास के लिए खुले आकाश जैसी संभावनाएं हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि दोनों देश और ज्यादा सहयोग के साथ कार्य करें। दोनों नेताओं के बीच बेहतर तालमेल भी है। राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ संबंधों के विकास की व्यापक संभावनाएं देख रहे हैं और भारत के साथ मिलकर ज्यादा कार्य करना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले चार वर्षों में अपनी नीतियों और योजनाओं से सभी को आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से प्रगति कर रहा है। अर्थव्यवस्था, रोजगार, महिला सम्मान, किसान कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में भारत आज मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
जाहिर है यह सब प्रधानमंत्री मोदी के विजन से संभव हो रहा है। यही वजह है कि आज पीएम मोदी का हर कोई कायल है। विरोधी भी उनके प्रशंसक बन जाते हैं। डालते हैं एक नजर-
सोनू निगम ने बताया 2019 में पीएम पद का सबसे पसंदीदा उम्मीदवार
प्रख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। सोनू निगम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2019 में मोदी जी प्रधानमंत्री पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार होंगे।सोनू निगम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है। कल ही मैं कहीं एक वीडियो देख रहा था, जहां अमेरिका में एक बड़ा अर्थशास्त्री कह रहा था कि दुनिया को सबसे बड़ा खतरा इंडिया से है।…चीन से नहीं, जापान से नहीं, इंडिया से है, क्योंकि इंडिया की ग्रोथ बहुत तेज हो रही है। सोनू निगम ने कहा एक तरह से हमारे इंडिया की नाक दुनिया में ऊंची हुई है, मैं यही चाहता हूं कि आहिस्ता से ऐसा हो।’
लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने पीएम मोदी की तारीफ
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिल्कुल मेरे पिता की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा रहे हैं। सुनील शास्त्री ने कहा कि वे देश के भीतर व्यापक विकास योजनाओं से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, लाल बहादुर शास्त्री के बेटे ने यह भी कहा कि आज की भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है और 2019 में बीजेपी रिकॉर्ड सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी।
सुनील शास्त्री ने इसके पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे पिता की तरह बहुत मेहनत करते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुल कर तारीफ की है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘भाजपा के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना में जनता के बीच भाषण देने में पीएम मोदी दो कदम आगे हैं। पीएम मोदी ज्यादा शार्प हैं’ श्री देवगौड़ा ने यह भी कहा कि आज मैं संसद में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत हूं। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राज्यों के मुद्दों को समझते हैं। प्रधानमंत्री जब भी किसी राज्य में जाते हैं, वहां के मुद्दों को समझते हुए उनके बारे में अपनी राय रखते हैं।
मुझसे बहुत बड़े नेता हैं पीएम मोदी-देवगौड़ा
”मैं 85 वर्ष का हूं और दोबारा प्रधानमंत्री बनने की मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बहुत बड़े नेता हैं।” The Economic Times में छपे इस इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा पहले भी ये स्वीकार कर चुके हैं कि पीएम मोदी से बड़ा नेता आज देश में नहीं है। दरअसल वर्तमान भारतीय राजनीति में पीएम मोदी वो चेहरा हैं जिनके आस-पास कोई अन्य नेता खड़ा हो पाने की हैसियत नहीं रखता है। सवा सौ करोड़ देशवासियों की आशा और आकांक्षा के प्रतीक बने पीएम मोदी महिलाओं, युवाओं के मन-मस्तिष्क पर तो छा ही चुके हैं, साथ ही देश के बाल मन पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं।
पीएम मोदी के मुरीद हैं शशि थरूर
राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर अपने एक इंटरव्यू में सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम विवाद जैसे विषयों पर पीएम मोदी की विदेश नीति की सराहाना की। थरूर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विदेश नीति में गतिशीलता लाई है। विदेश नीति के प्रबन्ध में बहुत ऊर्जा और गतिशीलता है। वह अथक यात्रा करते हैं और यह सब अच्छा है। वह जहां भी जाते हैं, बहुत ऊर्जावान प्रभाव बनाते हैं। यह सकारात्मक पक्ष है।’ डोकलाम विवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह भारत की बड़ी जीत है कि चीन को 200 मीटर दूर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सितंबर 2016 में आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक भी निष्प्रभावी आतंकवाद के लिए एक बड़ी जीत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थरूर इसके पहले भी पीएम की तारीफ कर चुके हैं। चीन के साथ डोकलाम गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान को भारत की कूटनीतिक जीत करार देते हुए शशि थरूर ने पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि विदेश मंत्रालय के राजनयिकों और प्रधानमंत्री कार्यालय का कुशल नेतृत्व सभी को इसका श्रेय जाता है।
Now that Chinese withdrawal seems to be confirmed, it looks like a victory for @Indiandiplomacy. Congratulations MEA & @PMOIndia ! https://t.co/5B4O14DapV
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 28, 2017
शशि थरूर ने इसके पहले 26 अक्टूबर, 2016 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की थी।
2024 तक हराना मुश्किल-प्रकाश अंबेडकर
दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि साफ-सुथरी है और कांग्रेस 2024 तक बीजेपी को सत्ता से हटा नहीं सकती। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस श्री मोदी की छवि का मुकाबला नहीं कर सकती। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि एक नेता के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की साफ-सुथरी छवि अब तक कायम है। प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में कांग्रेस के दागदार अतीत की बातें करते हैं जिसका मुकाबला नहीं किया जा सकता। कांग्रेस 2024 तक बीजेपी को नहीं हरा सकती।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने की तारीफ
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केरल के ओखी तूफान प्रभावित इलाकों में दौरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 20 दिसंबर को तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहत कार्यों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के लिए 325 करोड़ रुपये की वित्तिय मदद की घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तूफान से बर्बाद हुए 1400 घरों को फिर से बनाया जाएगा। विजयन ने संकट के समय तत्काल राहत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया।
केरल के मुख्यमंत्री विजयन इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर चुके हैं। विजयन ने कुछ दिन पहले अक्टूबर में कोझीकोड में एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ उनके राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन विकास के मुद्दे पर दोनों एकमत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही राज्य की सड़कें दुरुस्त होंगी।
उमर अबदुल्ला ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
डोकलाम विवाद में भारत की सफल कूटनीति को नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सराहा। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी और उनकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि ये इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने बिना किसी गरज और धमक के चीन पर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।
India getting the better of China is all the more remarkable because it was done without any chest thumping & bluster.Kudos PM Modi & team
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 28, 2017
मोदी विरोध में विपक्षी एकता Myth है !
इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। यूपी चुनाव के बाद उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा था कि विपक्षी एकता के ख्वाब देखने वाले 2019 का सपना देखना छोड़ दें और 2024 की तैयारी करें। इसके बाद उन्होंने सात अगस्त को भी एक ट्वीट किया जिसमें मोदी के विरुद्ध विपक्षी एकता को Myth करार दिया। हालांकि उनकी बात विरोधी दलों को रास नहीं आई थी। लेकिन उमर अब्दुल्ला अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, सो पीएम मोदी की तारीफ भी उन्होंने खुलकर की।
The myth of opposition unity has been systematically shown for what it is- a chimera.It’s each 1 for themselves in 2019 & 5 more years 2 BJP https://t.co/uKb8rym8Uu
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2017
नीतीश कुमार को भाता है पीएम मोदी का साथ
सितंबर 2013 में बिहार की सियासत ने नई करवट ली थी। ये वही समय था जब बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने उनके नाम पर असहमति जताते हुए एनडीए से अपना नाता ही तोड़ लिया था, लेकिन चार साल बाद नीतीश कुमार की एनडीए में ‘घर वापसी’ हो गई है। इस प्रकरण में सबसे खास यह रहा कि जिन पीएम मोदी के कारण नीतीश कुमार का एनडीए से नाता टूटा था, उन्हीं के कारण फिर से वह नाता वापस स्थापित हो गया है। 31 जुलाई को एक सवाल के जवाब में नीतीश ने खुलकर कहा कि 2019 में भी पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे, उनकी जगह कोई और उस कुर्सी पर काबिज नहीं होगा। नीतीश के अनुसार पीएम मोदी के व्यक्तित्व का कोई मुकाबला करे ऐसी क्षमता आज किसी के पास नहीं है।
#WATCH: #Bihar CM and JD(U) president #NitishKumar says “No one is capable of challenging Modi ji in 2019 LS elections”. pic.twitter.com/iDn0LPkMUX
— ANI (@ANI) July 31, 2017
पीएम मोदी के दम खम से डरे वामपंथी !
वामपंथियों को बीजेपी और पीएम मोदी का धुर विरोधी माना जाता है। लेकिन बीते 3 अगस्त को वामपंथी नेता प्रकाश करात ने माकपा के मुखपत्र ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के संपादकीय में पीएम मोदी की कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। उन्होंने लिखा, “मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस वर्षों के अपने कुशासन और भ्रष्टाचार की वजह से बदनाम हो चुकी है, इसलिए वामपंथी और लोकतांत्रिक ताकतें देश की सबसे पुरानी पार्टी से गठबंधन करके भाजपा को रोकने की उपलब्धि नहीं हासिल कर सकती है।” उन्होंने कांग्रेस के साथ अन्य क्षेत्रीय दलों को भी कमजोर बताते हुए लिखा है कि अलग-अलग चरित्र वाली धर्मनिरपेक्ष पार्टियां गठबंधन बनाकर भी भाजपा के रथ को नहीं रोक सकती।
रामविलास पासवान हैं पीएम मोदी के प्रशंसक
27 फरवरी, 2014 को भी एक ऐसी ही सियासी हलचल हुई थी। रामविलास पासवान ने कांग्रेस और आरजेडी का साथ छोड़ एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया था। रामविलास पासवान एनडीए में आने से पहले नरेंद्र मोदी के विरोध की राजनीति करते रहे थे, लेकिन वर्तमान में पीएम मोदी का अगर सरकार में सबसे बड़े समर्थकों में से नाम चुनने को कहा जाए तो उनमें से रामविलास पासवान भी एक होंगे। दरअसल पीएम मोदी के व्यक्तित्व की विशेषता है कि उनके धुर विरोधियों को भी वे अपना बना लेते हैं।
रामदास अठावले को अच्छे लगते हैं पीएम मोदी
रामदास अठावले की आरपीआई जब 2012 में एनडीए का हिस्सा बनी थी तब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा तक नहीं थी, लेकिन ऐसा माना जाता था कि रामदास अठावले गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी थे। जब नरेंद्र मोदी का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर आया तो वे उतने उत्साहित भी नहीं थे। लेकिन तीन साल से पीएम मोदी के साथ वे लगातार कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आज संसद में कोई बहस होती है तो अपने मसखरे अंदाज से पीएम मोदी के समर्थन में सबसे अधिक खड़े रहते हैं। विरोधियों द्वारा पीएम मोदी के हर वार का प्रतिकार करते हैं। साफ है कि पीएम मोदी अपनी सकारात्मक सोच की बदौलत अपने धुर विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लेते हैं।
Supar