Home समाचार बाटला हाउस एनकाउंटर : आतंकियों के 7 समर्थकों से मिलिए

बाटला हाउस एनकाउंटर : आतंकियों के 7 समर्थकों से मिलिए

SHARE

दिल्‍ली की एक अदालत ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान उर्फ ​​जुनैद को दोषी करार दिया। इसके साथ ही कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी जैसी मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली पार्टियों के फर्जी नैरेटिव की हवा निकल गई है। कोर्ट के फैसले ने इन दलों के नेताओं के झूठे और मनगढ़ंत बयानों और मंसूबों का एनकाउंटर कर दिया है। आइए आपको मुस्लिम वोटों के लिए बाटला एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले उन सात नेताओं के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के प्रति संवेदना जतायी थी। 

समर्थक नंबर-01 : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने 17 अक्टूबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए बटला हाउस के एनकाउंटर को फर्जी बताया था। ममता उस वक्त तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और पश्चिम बंगाल में उस वक्त वाम दलों की सरकार थी। ऐसे में ममता ने जामिया नगर की इस सभा में कहा कि बटला हाउस का एनकाउंटर एक फेक ऑपरेशन था और अगर वो गलत साबित हुईं तो राजनीति छोड़ देंगी। ममता ने इस ऑपरेशन की जूडिशल एंक्वायरी कराने की भी मांग की थी।

समर्थक नंबर-02 : सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फरवरी 2012 में आजमगढ़ की एक रैली में ताल ठोकते हुए कहा था कि जब उन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें सोनिया गाँधी को दिखाई, तब उनकी आँखों में आँसू आ गए और और उन्होंने वजीरेआजम से बात करने की सलाह दी।

समर्थक नंबर-03 : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे फर्जी बताया था और इसके न्यायिक जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आए उसे लेकर जो धारणा बनी है। मैं अपने स्टैंड पर आज भी कायम हूं।

समर्थक नंबर-04 : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर सही था या गलत इसपे बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है। जब वो एनकाउंटर हुआ तो हमने प्रशांत भूषण को वहां सबूतों को इकट्ठा करने के लिए भेजा था, केजरीवाल आगे कहते हैं कि हमारी तरफ से जो हम कर सकते थे, वो हमने सब किया।

समर्थक नंबर-05 : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि लोग चाहते हैं कि बाटला एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो। तो जांच से कांग्रेस क्यों पीछे हट रही है। जब जांच हो जाएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे जनता में भरोसा बढ़ेगा।

समर्थक नंबर-06 : प्रशांत भूषण

अगस्त 2013 में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा कि पुलिस का बयान पूरी तरह गलत है। पुलिस ने जिस तरह करीब से गोली चलायी है,उससे इस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं।

समर्थक नंबर-07 : आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि बाटला हाउस फर्जी कांड में मारे गए मुसलमान बच्चों के जुर्म में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

 

Leave a Reply