Home चुनावी हलचल केजरीवाल के पीए विभव को बचाने के लिए टूलकिट एक्टिव, देखिए पक्षकार...

केजरीवाल के पीए विभव को बचाने के लिए टूलकिट एक्टिव, देखिए पक्षकार बने इन पत्रकारों की किस तरह हो रही किरकिरी

SHARE

दिल्ली के विवादित सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम केजरीवाल खुद चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनका टूलकिट गैंग एक्टिव हो गया है। आम आदमी पार्टी टूलकिट गैंग में शामिल कई पत्रकार अब पक्षकार की तरह पेश होकर केजरीवाल के पीए विभव कुमार का बचाव करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। पार्टी की सांसद सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में आरोप लगाए थे कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनके पीए विभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी की। केजरीवाल के करीबी AAP सांसद संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात कबूल भी की थी। संजय सिंह ने यह भी कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कार्रवाई की बात तो दूर विभव कुमार केजरीवाल के लखनऊ दौरे पर उनके साथ दिखा। इससे लोगों में काफी गुस्सा है। लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों के गुस्से को देखते हुए टूटकिट गैंग को सक्रिय कर दिया गया है। टूटकिट गैंग के पक्षकार ट्वीट कर विभव कुमार और केजरीवाल को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने लगे हैं। टूलकिट गैंग के सभी ट्वीट करीब-करीब एक ही तरह के हैं जिसमे लिख गया है कि “अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को मैं 13 साल से जानता हूं। वो बेहद सरल, सहज और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं।आज तक किसी से मारपीट करना तो दूर, किसी पर चिल्लाते भी नहीं देखा। जो भी पत्रकार उनको जानते हैं, मेरी बात से सहमत होंगे। ऐसे में स्वाति मालिवाल जैसी महिला से ‘मारपीट’ जैसी बात…. जबकि बिभव कुमार और स्वाति मालिवाल Activism के दिनों से दोस्त हैं। मैं स्वाति मालिवाल के आरोप पर कुछ नहीं बोल रहा, वैसे भी FIR हो ही गई है जांच में सारा मामला सामने आएगा ही। लेकिन मुख्यमंत्री निवास के ड्राइंग रूम में इस तरह की ‘मारपीट’ की कहानी अभी स्वाति मालिवाल की तरफ़ से आई है, अभी दूसरा पक्ष भी सामने आना बाकी है।” ‘टूलकिट गैंग के इन पक्षकारों के सफाई सर्टिफिकेट से लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें लताड़ लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-

Leave a Reply