Home समाचार आम से खास बने केजरीवाल और भगवंत मान मौज-मस्ती पर लूटा रहे...

आम से खास बने केजरीवाल और भगवंत मान मौज-मस्ती पर लूटा रहे जनता के पैसे, गेस्ट हाउस की जगह होटल में 3 घंटे लग्जरी स्टे पर 2.18 लाख रुपये खर्च

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले आम आदमी थे। जनता को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आन पर न सरकारी बंगला लेंगे और न ही सुरक्षा। लेकिन सत्ता में आते ही आलीशान बंगला भी लिया और सुरक्षा भी। अब आम से इतने खास बन चुके हैं कि जनता के पैसे पर मौज-मस्ती करने में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ चुके हैं। महंगे होटलों में रूकना और सुविधाएं लेना आम बात हो गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर के एक चार सितारा होटल रेडिसन में 3 घंटे रुके थे, जबकि थोड़ी दूरी पर सर्किट हाउस था। अब होटल ने जिला प्रशासन को 2.18 लाख रुपये का बिल थमा दिया है।  

दरअसल 15 जून, 2022 को केजरीवाल और भगवंत मान ने जालंधर से नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बसों को हरी झंडी दिखाई थी। आरटीआई से मिली जानकारी से पता चला कि वह करीब 3 घंटे होटल में रुके। इस दौरान 6 कमरों का 1.37 लाख और 38 लंच बॉक्स पर 80,712 रुपये खर्च किए गए। बिल में 17788 रुपये केजरीवाल की रूम सर्विस, 22,836 रुपये सीएम मान की रूम सर्विस के अलावा दिल्ली AAP नेताओं के प्रवास खर्च भी शामिल है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत पर 15460 रुपये, AAP नेता राम कुमार झा के स्टे पर 50,902 रुपये, प्रकाश झा पर 22416 रुपये और केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी की रूम सर्विस के बदले 8062 रुपये चार्ज किए गए।

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि आयोजन पर हुए खर्च की कोई अन्य जानकारी उपायुक्त कार्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। इस आयोजन के लिए कोई फंड जारी नहीं किया गया था। वहीं, डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि यह मामला और होटल द्वारा बिल भेजे जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। बिल देखने के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे।

अब इस खबर के सामने आने के बाद लोग अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं। अगर यह दोनों सच्चे आम आदमी हैं तो बिल भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल खुद भरें। एक दिन में लाखों के बिल के लिए पब्लिक मनी क्यों यूज हो? लोग सवाल कर रहे हैं कि एक किमी दूरी पर स्थित सर्किट हाउस में क्यों नहीं रुके? पंजाब का खजाना खाली है लेकिन नेताओं के मौज के लिए हमेशा खुला है। कट्टर ईमानदार, आम आदमी और ये राजनीति बदलने आये थे।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी आप ईमानदारी का जितना मर्जी ड्रामा कर ले लेकिन आपके लाखों के बिल आप की पोल खोल ही देते हैं l केजरीवाल साहब आप जालंधर के होटल में सिर्फ़ 3 घंटे के लिए रुके और आपका बिल बना 2.18 लाख रुपये का ! बनना ही था, क्योंकि आप तो आम आदमी हो 3000 का सिर्फ़ सूप ही पीते हो l”

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “केजरीवाल के जालंधर में 3 घंटे का 4 स्टार होटल का बिल है 2 लाख 18 हजार रुपये। दूसरी तरफ यूपी में योगी जी हर शहर में घूमते हैं और रुकते हैं सर्किट हाउस में। मंत्रियों को भी होटल में नहीं रुकने के आदेश हैं। तो ये है आम आदमी जो उड़ा रहा है आम आदमी के टैक्स के रुपयों को और ऐश कर रहा है।”

Leave a Reply