Home समाचार असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़बोले केजरीवाल की जमकर लगाई...

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़बोले केजरीवाल की जमकर लगाई क्लास, दिल्ली के सीएम को दिखाया आईना

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक मुहावरा सटीक बैठता है- थोथा चना बाजे घना। इसका अर्थ यह है कि अगर किसी व्यक्ति मे कोई गुण न हो यानि वह गुणहिन हो और लेकिन वह अपने में गुणों के होने का दिखावा करता है तो इसे थोथा चना बाजे घना कहा जाता है। केजरीवाल ने इस मुहावरे को फिर सही साबित कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच शुरू हुई ट्विटर वॉर जारी है। इस वॉर में सीएम हिमंत ने केजरीवाल को आईना दिखाते हुए जमकर क्लास लगाई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करने का समय नहीं है, लेकिन ट्विटर पर दूसरे राज्यों के मामले में टांग अड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनका पाला तेज तर्रार माने जाने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से पड़ा है। मुख्यमंत्री हिंमत ने केजरीवाल के प्रस्तावित असम दौरे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘आज आप असम आने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल जी। मुझे दुख और अफसोस है कि आपकी ऐसी इच्छा तब नहीं जागती है, जब हमारे असम के लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे होते हैं! और हां, आपके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को तो असम से आमंत्रण भेजा ही जा चुका है।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बहस बुधवार को शुरू हुई थी। इसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्हें एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल के पुराने वादे की याद दिलाते हुए लिखा, ‘आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम और नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन बीजेपी को मिले, तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।’

केजरीवाल को आईना दिखाते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने ट्वीट किया था, ‘प्रिय केजरीवाल जी, आपकी अज्ञानता दुखी करने वाली है। मैं आपकी मदद करता हूं। असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है। हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं। हमारे यहां दो लाख से अधिक समर्पित शिक्षकों की फौज है और 1.18 लाख मध्याह्न भोजन के कर्मचारी हैं।’

असम के विकास पर प्रकाश डालते हुए सरमा ने कहा कि राज्य छह माध्यमों में शिक्षा प्रदान करता है जिसमें 14 विभिन्न आदिवासी भाषाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की तरह हमारे पास संसाधन नहीं हैं। हमने जो किया है और जो किया है उस पर हमें गर्व है!” 

एक अन्य ट्वीट में सीएम शर्मा ने कहा था, ‘और सुनिए जब आप असम में होंगे तो मैं आपको हमारे मेडिकल कॉलेजों में ले जाऊंगा जो आपके मोहल्ला क्लीनिक से एक हजार गुना बेहतर हैं। आप हमारे प्रतिभाशाली सरकारी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से भी मुलाकात करिएगा। और हां, आप देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने असम सरकार को नसीहत देते हुए ट्वीट में लिखा था, ‘स्कूल बंद करना समाधान नहीं है। हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों स्कूल खोलने की जरूरत है। स्कूल बंद करने की बजाए स्कूलों को ठीक कर पढ़ाई ठीक कीजिए।’ इस पर पलटवार करते हुए असम के सीएम सरमा ने तंज कसते हुए लिखा था, “हमेशा की तरह आपने बिना होमवर्क के ही कमेंट किया है। कृपया नोट किया जाए, जबसे मैं एजुकेशन मिनिस्टर बना हूं अभी तक असम सरकार ने शुरू और अधिग्रहित किए 8610 नए स्कूल।’ इतना ही नहीं बिस्वा ने ट्वीट में दिल्ली सरकार से सवाल भी पूछा कि उन्होंने कितने नए स्कूल पिछले 7 साल में शुरू किए हैं?”

Leave a Reply