Home समाचार अमेरिकी NRI को लुभाने के लिए कमला ने लिखा पोस्ट- नाना ने...

अमेरिकी NRI को लुभाने के लिए कमला ने लिखा पोस्ट- नाना ने लड़ी भारत की आजादी की लड़ाई, लोगों ने कहा- चल झूठी

SHARE

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव करीब आने के साथ ही चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो गई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस ने वहां रहने वाले NRI को लुभाने के लिए एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। लेकिन लोगों ने इस भावुक पोस्ट पर लताड़ लगानी शुरू कर दी है। दरअसल में रविवार 8 सितंबर को नेशनल ग्रैंडपेरेंट्स डे पर अपने नाना-नानी को याद करते हुए कमला हैरिस ने लिखा कि जब मैं छोटी बच्ची थी और भारत में अपने नाना-नानी से मिलने जाती थी, तो मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वो समानता और भ्रष्टाचार से लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे। वो एक रिटायर्ड सिविल सेवक थे, जिन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी थी। मेरी नानी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की थी। सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी मेरे अंदर जीवित है। सभी ग्रैंडपेरेंट्स को नेशनल ग्रैंडपेरेंट्स दिवस की शुभकामनाएं जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

कमला हैरिस के यह लिखते ही कि उसके नाना ने भारत के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी और नानी के पूरे देश की यात्रा की थी, लोगों ने उन्हें झूठी करार दिया। लोगों का कहना है कि कमला के नाना पीवी गोपालन ब्रिटिश सरकार के लिए काम करते थे तो फिर उन्होंने आजादी की लड़ाई कैसे लड़ी। पीवी गोपालन ने जाम्बिया के पूर्व राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के सलाहकार के रूप में भी काम किया। इसके साथ ही कमला हैरिस की नानी राजम गोपालन जाम्बिया में सोशल सर्विस करती थी। ऐसे में लोग कमला के वोट पाने के लिए किए गए भावुक पोस्ट पर सवाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसके नाना अंग्रेजों के लिए काम करते थे, वो स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे। आप भी देखिए लोग किस तरह से कमला हैरिस को फटकार लगा रहे हैं…

Leave a Reply