प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हैं। रियो डी जेनेरियो में उनकी दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है। 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने एक्स पर देते हुए लिखा, “रियो डी जेनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात। उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है।”
With @POTUS Joe Biden at the G20 Summit in Rio de Janeiro. Always a delight to meet him.@JoeBiden pic.twitter.com/Z1zGYIVEhm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
एक अन्य पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रियो G20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात।”
Met UN Secretary General Mr. António Guterres at the Rio G20 Summit.@antonioguterres pic.twitter.com/mTeFXDCs3d
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल से भी प्रधानमंत्री की भेंट हुई।
It was a pleasure to interact with the President of South Korea, Mr. Yoon Suk Yeol during the G20 Summit in Rio de Janeiro. @President_KR pic.twitter.com/5SYJyYCXW7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात पर उन्होंने लिखा कि रियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिला। हमारी बातचीत का मुख्य केंद्र रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर था। हम दोनों ने इस बात पर भी चर्चा की कि सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य समान क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जा सकता है। भारत और इटली के बीच की मित्रता वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।
Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and other such areas.… pic.twitter.com/BOUbBMeEov
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से भी मुलाकात हुई।
Great interaction with President Abdel Fattah El-Sisi of Egypt during the first day of the Rio G20 Summit. @AlsisiOfficial pic.twitter.com/nhA946YyDi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही बेहद खुशी की बात होती है। इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक की सफल मेजबानी के लिए उन्हें बधाई दी। मुलाकात के दौरान हमने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।
It is always a matter of immense joy to meet my friend, President Emmanuel Macron. Complimented him on the successful hosting of the Paris Olympics and Paralympics earlier this year. We talked about how India and France will keep working closely in sectors like space, energy, AI… pic.twitter.com/6aNxRtG8yP
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछली जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
It is always a pleasure to meet with Prime Minister @NarendraModi, as our partnership with India is both rich and multifaced.
We reviewed the progress on the initiatives launched during my State visit last January, as well as key international issues. pic.twitter.com/WSatqfqout
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) November 19, 2024
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ मुलाकात पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वैश्विक भलाई के लिए यूरोपीय संघ के साथ मिलकर काम करता रहेगा।
Met @EU_Commission President Ursula von der Leyen. India will keep working closely with EU for global good. @vonderleyen pic.twitter.com/pcAQPwY7VH
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ हुई मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अत्यंत सार्थक बैठक हुई। भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देना चाहते हैं।”
Had an extremely productive meeting with Prime Minister Keir Starmer in Rio de Janeiro. For India, the Comprehensive Strategic Partnership with the UK is of immense priority. In the coming years, we are eager to work closely in areas such as technology, green energy, security,… pic.twitter.com/eJk6hBnDJl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ अद्भुत बातचीत।”
A wonderful interaction with Prime Minister Lawrence Wong of Singapore during the G20 Summit in Rio de Janeiro. @LawrenceWongST pic.twitter.com/ukMEVEZoLI
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ आपसी मुद्दों पर चर्चा की। भारत और इंडोनेशिया के कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत व्यापार, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, दवाओं और अन्य क्षेत्रों में संबंध सुधारने पर केंद्रित रही।
Delighted to meet President Prabowo Subianto during the G20 Summit in Brazil. This year is special as we are marking 75 years of India-Indonesia diplomatic relations. Our talks focussed on improving ties in commerce, security, healthcare, pharmaceuticals and more.@prabowo pic.twitter.com/52fO0qlt3y
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ भेंट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि हमारी बातचीत ने आर्थिक संबंधों में नई ऊर्जा भरने पर जोर दिया। नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के कई अवसर हैं। इसके अलावा रक्षा संबंधों और लोगों के बीच आपसी जुड़ाव पर भी चर्चा की।
Had a very good meeting with Prime Minister of Portugal, Mr. Luís Montenegro. India cherishes the long-standing ties with Portugal. Our talks focussed on adding more vigour to our economic linkages. Sectors like renewable energy and green hydrogen offer many opportunities for… pic.twitter.com/hnppd0DCAc
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से भी मुलाकात की।
From Vadodara to Rio, the interactions continue!
A lovely interaction with the President of the Government of Spain, Mr. Pedro Sánchez. @sanchezcastejon pic.twitter.com/zge864DiI2
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जेनेरियो में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। बातचीत में नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सौर और पवन परियोजनाओं, हरित पोत परिवहन, मत्स्य पालन, अंतरिक्ष और आर्कटिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।
The meeting with Prime Minister Jonas Gahr Støre was excellent. Our Arctic Policy has led to further cementing of India-Norway bilateral relations. We talked about how investment linkages between our nations can improve, particularly in renewable energy, green hydrogen and the… pic.twitter.com/VNiNSuBmaT
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की सबसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में जी 20 शिखर सम्मेलन से लेकर तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई।
Looking forward to the proceedings at the G20 Summit in Rio de Janeiro. Thankful to President Lula for the warm welcome.@LulaOficial pic.twitter.com/VnklRnWxWN
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024