Home समाचार जी-20 समिट: प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल लीडर्स के साथ मुलाकात, देखिए तस्वीरें-

जी-20 समिट: प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल लीडर्स के साथ मुलाकात, देखिए तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हैं। रियो डी जेनेरियो में उनकी दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है। 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने एक्स पर देते हुए लिखा, “रियो डी जेनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात। उनसे मिलना हमेशा खुशी की बात होती है।”

एक अन्य पोस्ट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रियो G20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात।”

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल से भी प्रधानमंत्री की भेंट हुई।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात पर उन्होंने लिखा कि रियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिला। हमारी बातचीत का मुख्य केंद्र रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर था। हम दोनों ने इस बात पर भी चर्चा की कि सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य समान क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जा सकता है। भारत और इटली के बीच की मित्रता वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से भी मुलाकात हुई।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा ही बेहद खुशी की बात होती है। इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक की सफल मेजबानी के लिए उन्हें बधाई दी। मुलाकात के दौरान हमने इस बारे में चर्चा की कि कैसे भारत और फ्रांस अंतरिक्ष, ऊर्जा, एआई और ऐसे अन्य भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हम लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है। हमने पिछली जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ मुलाकात पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वैश्विक भलाई के लिए यूरोपीय संघ के साथ मिलकर काम करता रहेगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ हुई मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अत्यंत सार्थक बैठक हुई। भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देना चाहते हैं।”

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ अद्भुत बातचीत।”

ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ आपसी मुद्दों पर चर्चा की। भारत और इंडोनेशिया के कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत व्यापार, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, दवाओं और अन्य क्षेत्रों में संबंध सुधारने पर केंद्रित रही।

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ भेंट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि हमारी बातचीत ने आर्थिक संबंधों में नई ऊर्जा भरने पर जोर दिया। नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग के कई अवसर हैं। इसके अलावा रक्षा संबंधों और लोगों के बीच आपसी जुड़ाव पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जेनेरियो में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का जायजा लिया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। बातचीत में नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सौर और पवन परियोजनाओं, हरित पोत परिवहन, मत्स्य पालन, अंतरिक्ष और आर्कटिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।

रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की सबसे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में जी 20 शिखर सम्मेलन से लेकर तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई।

Leave a Reply