Home पोल खोल बजाज के प्रोडक्ट को बायकॉट करने की लोग क्यों कर रहे हैं...

बजाज के प्रोडक्ट को बायकॉट करने की लोग क्यों कर रहे हैं अपील, देखिए पांच वजहें

SHARE

इंडियन ब्रांड बजाज ने तीन टीवी न्यूज चैनलों पर अपने विज्ञापन नहीं देने का ऐलान किया है। बजाज के एमडी राजीव बजाज ने कहा है कि यह टीवी चैनल देश में राष्ट्रवाद के नाम पर नफरत फैलाने में लगे हैं।

लेकिन देशवासियों को बजाज का ऐस फैसला रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर #BoycottBajaj और #BoycottBajajProducts ट्रेंड हो रहा है, साथ ही लोग बजाज के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। आपको बताते हैं वो पांच वजहें जिसके चलते लोग बजाज के प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने को कह रहे हैं।-

 

1. रिपब्लिक भारत जैसे चैनल को नीचा दिखाने के लिए खुला ऐलान किया है कि एड नहीं देंगे। रिपब्लिक भारत को चैनल है, जो राष्ट्रवाद की बात करता है

2. हमेशा कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े नजर आते हैं।

3. बजाज के मालिक हमेशा कांग्रेसी इको सिस्टम का ही साथ देते हैं, जो राष्ट्रीय मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन के साथ भी खड़ी नजर आती है।

4. बजाज का पूरा खानदान पाखंडी है।

 

5. बजाज कंपनी हमेशा राष्ट्रहित के खिलाफ खड़ी रहती है।

Leave a Reply