Home समाचार आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर ईडी का शिकंजा,...

आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

SHARE

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली हिंसा के लिए फंड जुटाने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है। ईडी अब जांच करेगी की दिल्ली हिंसा के लिए ताहिर हुसैन ने कहां से पैसे जुटाए।

आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है। इस समय ताहिर हुसैन दिल्‍ली पुलिस की हिरासत में है। उसके पीएफआई से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है। दिल्ली हिंसा में पुलिस ने ताहिर हुसैन पर कुल चार मामले दर्ज किए हैं। इनमें एक मामला अंकित शर्मा की हत्या का है। अंकित के पिता की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, कुछ मामले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुस्तफाबाद निवासी इरशाद, आबिद और शाहदाब को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों ताहिर हुसैन के बेहद करीबी हैं और अंकित शर्मा की हत्या के समय भी ताहिर के साथ थे।

ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाह आलम को पनाह देने वाले तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शाह आलम से हिंसा से जुड़े कई मामलों में पूछताछ कर रही है। शाह आलम पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है।

Leave a Reply