Home विशेष कोरोना से जंग में जुटा रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 261 स्लीपर...

कोरोना से जंग में जुटा रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 261 स्लीपर डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला

SHARE

कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए हर महकमा, संगठन और व्यक्ति अपनी-अपनी तरफ से जुटा हुआ है। भारतीय रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर भी कोरोना संकट से निपटने में हर संभव मदद करने में लगे हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने 261 स्लीपर और जनरल कोचों को परिवर्तित करने के अपने लक्ष्य को पूरा किया। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच  कोविड-19 आइसोलेशन कोच बनाए गए हैं। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पांच हजार डिब्बों को क्वारंटीन और आइसोलेशन सुविधाओं के रूप में उपयोग करने की पेशकश कर रहा है। इसी कड़ी में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 261 डिब्बों को क्वारंटीन और आईसोलेशन सुविधाओं के रूप में परिवर्तित किया है। 

बताया गया है कि इन कोचों को ईस्ट कोस्ट रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रखा गया है। मणिकेश्वर कार्यशाला ने 51 डिब्बों को परिवर्तित किया है, जबकि पुरी में कोचिंग डिपो ने 39, भुवनेश्वर में कोचिंग डिपो ने 46 में परिवर्तित किया है। इसी तरह, संबलपुर कोचिंग डिपो ने 32, विशाखापट्टनम कोचिंग डिपो ने 60 परिवर्तित किया है, और खुर्दा रोड स्टेशन के कोचिंग डिपो ने 33 कोचों को सीओवीआईडी -19 आइसोलेशन कोच के रूप में परिवर्तित किया है। इन डिब्बों में सभी आवश्यक सुविधाएं कोचों में प्रदान की गई हैं।  खिड़कियों पर मच्छरदानी, एक बाथरूम और एक कोच में तीन शौचालय, मध्य बर्थ को हटाने, प्रत्येक कोच में छह लिक्विड सोप के डिस्पेंसर, प्रत्येक कोच में चार बोतल धारक और तीन डस्टबिन, लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, तकिया, बेडशीट, मग और अन्य सुविधाओं के बीच बाथरूम में बाल्टी प्रदान की गई हैं। इनके अलावा, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक वरिष्ठ के मुताबिक जब भी आवश्यकता होगी, इन ट्रेनों को देश के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है।

इससे पहले भी भारतीय रेल कोरोना महामारी से लड़ने में तमाम तरीके से अपना योगदान दे चुकी है। डालते हैं एक नजर-

भारतीय रेलवे ने विकसित किया बेहद सस्ता वेंटिलेटर, कोरोना पीड़ितों के इलाज में होगा कारगर
कोरोना पीड़ितों के इलाज में वेंटिलेटर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और सरकारी स्तर पर वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसबीच भारतीय रेलवे ने एक बहुत ही सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है। कपूरथला रेल कोच फैक्‍ट्री (आरसीएफ) ने ‘जीवन’ नाम के इस वेंटिलेटर को विकसित किया है।

अभी जो वेंटिलेटर उपलब्ध हैं उनकी कीमत 5 से 15 लाख रुपये तक है। लेकिन रेलवे द्वारा विकसित यह वेंटिलेटर बहुत ही सस्ता है। कपूरथला आरसीएफ के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता के मुताबिक जीवन वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर के करीब दस हजार रुपये होगी। उन्होंने कहा कि अभी इसे बनाने के लिए आईसीएमआर की मंजूरी नहीं मिली है, मंजूरी मिलते ही जीवन वेंटिलेटर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरसीएफ के पास रोजाना 100 वेंटिलेटर बनाने के संसाधन मौजूद हैं। रेलवे द्वारा विकसित इस वेंटिलेटर में मरीज के श्वसन को चलाने के लिए एक वॉल्व लगाया गया है। जरूरत के हिसाब से इसके आकार में बदलाव किया जा सकता है। यह बिना आवाज किए चलता है। यदि इसमें कुछ इंडिकेटर भी लगाएं तब भी इसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी।

इससे पहले रेलवे ने ट्रेनों के डिब्बों में कोरोना पीड़ितों के लिए आईसोलेशन बेड बनाने का काम भी शुरू किया है। डालते हैं एक नजर- 

रेलवे कोच बन गया अस्पताल, तैयार हो रहे 3.2 लाख आइसोलेशन बेड
लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन ठप है। ऐसे में रेलवे कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह कूद चुका है। रेलवे अपने एसी और नॉन-एसी कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उचित इस्तेमाल किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि रेलवे 3.2 लाख आइसोलेटेड बेड तैयार कर रहा है। इसके लिए 40 हजार कोच में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।

2500 कोच को आइसोलेशन कोच में बदला गया
रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे ने 2500 कोचों को आइसोलेशन कोच में बदल दिया है, जबकि 2500 और कोचों को जल्द आइसोलेशन कोच में बदल दिया जाएगा। जाहिर है कि रेलवे ने पहले चरण 40,000 आइसोलेशन बेड बनाने का लक्ष्य रखा है।

पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात होंगे
इन रेलवे वार्ड्स में लाईफ सेविंग ड्रग, चिकित्सा उपकरण, जांच मशीनें और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। इसके अलावा मरीज की जरूरत के हिसाब से कोचों के एक शौचालय को स्नानागार में बदला जाएगा। हर केबिन की दोनों मिडिल बर्थ को हटाया गया है और वॉशबेसिन में लिफ्ट टाइप के हैंडल के साथ नल को उचित ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा ताकि बाल्टी को भी भरा जा सके।

ऑक्सिजन सिलिंडर भी उपलब्ध होंगे
चिकित्सा विभाग द्वारा दो ऑक्सिजन सिलिंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो केबिन के साइड बर्थ पर मौजूद जगह पर लगाए जाएंगे। हर केबिन में दो बोतल होल्डर लगेंगे और उचित वेंटिलेशन की सुविधा के साथ खिड़कियों पर मच्छरदानी और डस्‍टबिन होंगे। कोचों को इन्सुलेशन और गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए के लिए कोच के उपरी भाग तथा खिड़की के आस-पास बांस के मैट भी लगाए जाएंगे।

रेलवे ने हजारों लीटर सेनिटाइजर और लाखों मास्क बनाए
इसके अलावा रेलवे विभाग अपने संसाधनों के बल पर बड़ी मात्रा में सेनिटाइजर और फेस मास्क भी बनाने का काम कर रहा है। 1 अप्रैल, 2020 तक रेलवे ने 25,806 लीटर सेनेटाइजर और करीब तीन लाख मास्क बनाए थे और ये काम निरंतर जारी है।

बड़ी संख्या मे पीपीई बनाने में लगी रेलवे

इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के पहनने में इस्तेमाल किए जाने वा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बनाने का काम भी शुरू किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Leave a Reply