Home समाचार दारू बुरी नहीं है, डॉक्टर, IAS-IPS भी पीते हैं…ताकत है तो पियो-...

दारू बुरी नहीं है, डॉक्टर, IAS-IPS भी पीते हैं…ताकत है तो पियो- शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में AAP नेता का विवादित बयान, हो रही है किरकिरी

SHARE

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शराबबंदी वाले राज्य गुजरात में आम आदमी पार्टी का एक नेता शराब पीने के वकालत करते हुए कह रहा है कि दारू खराब चीज नहीं है। दिल्ली शराब घोटाले और जर्मनी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कथित तौर पर टल्ली होने के कारण विमान से उतारे जाने की बात ठंडी भी नहीं हुई है कि AAP नेता के इस विवादास्पद बयान से पार्टी की भद्द पिट रही है। गुजरात के सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता जगमाल वाला कहते हैं कि दुनिया में 196 देश हैं जहां 800 करोड़ लोग रहते हैं। इन सभी 196 देशों में शराब बेचने की अनुमति है। भारत में भी 130-140 करोड़ लोग हैं और उन्हें दारू पीने की छूट है। शराबबंदी केवल गुजरात में है। इससे साबित होता है कि शराब खराब चीज नहीं है। अगर आपमें ताकत है तो शराब पियो। ये गलत नहीं है। बड़े-बड़े डॉक्टर, आईपीएस अधिकारी, आईएएस अधिकारी शराब पीते हैं। देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगमाल वाला के इस व‍िवादित से पार्टी की फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पार्टी की थू-थू कर रहे हैं।

Leave a Reply