Home समाचार कोरोना टीकाकरण अभियान में लगाए गए 33.57 करोड़ से अधिक टीके, पिछले...

कोरोना टीकाकरण अभियान में लगाए गए 33.57 करोड़ से अधिक टीके, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 48,786 नए मामले

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक दिए जा चुके टीकों की खुराक की संख्या 33.57 करोड़ से ज्यादा हो गई है। 1 जुलाई सुबह सात बजे तक कुल 33,57,16,019 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में टीके की 27,60,345 खुराक दी गईं।

देश में पिछले 24 घंटे में 48,786 नये मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार चार दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सक्रिय मामलों की भी संख्या लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 5,23,257 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 13,807 की कमी आई है। यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 1.72 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में बीमारी से 61,588 लोग उबरे हैं। पिछले 24 घंटे में दैनिक नए मामलों की तुलना में बीमारी से 12,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 2,94,88,918 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 96.97 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

जांच की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ पिछले 24 घंटे में कुल 19,21,450 जांच हुईं। इसके साथ देश में अब तक हुए जांच की कुल संख्या 41.20 करोड़ से ज्यादा हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.64 प्रतिशत, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.54 प्रतिशत हो गया है। यह लगातार 24 दिनों से पांच प्रतिशत से कम बना हुआ है।

Leave a Reply