Home समाचार महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना: दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे...

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना: दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में सामने आए 28 हजार नए मामले

SHARE

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्‍य प्रदेश में दैनिक कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है। इन 8 राज्‍यों में कोरोना के 84.73 प्रतिशत नए मामले दर्ज हुए। पिछले 24 घंटों में देशभर में 53,480 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्‍या सबसे अधिक 27,918 हैं। इसके बाद छत्‍तीसगढ़ 3,108 और कर्नाटक में 2,975 नए मामले आए।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 5,52,566 पहुंच गई है। यह कुल पॉजिटिव मामलों का 4.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 11,846 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ का योगदान 79.30प्रतिशत है। देश के कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 61प्रतिशत है।

बुधवार, 31 मार्च को सुबह 7 बजे तक 6.30 करोड़ टीके के डोज दिए गए। टीकाकरण के 74वें दिन 30 मार्च को कुल 19,40,999 टीके के डोज दिए गए। इसके साथ ही देश में ठीक होने वालों की संख्या 1,14,34,301 हो गई। राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.11 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 354 लोगों की मृत्‍यु हुई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 139 और पंजाब में 64 लोगों की कोरोना से मृत्‍यु हुई। चौदह राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में राजस्‍थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्ष्‍यद्वीप,मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे, चाहे उन्‍हें पहले से कोई बीमारी हो या न हो। पहली जनवरी 1977 से पहले जन्‍मे सभी व्‍यक्ति टीका लगवाने के पात्र हैं।

Leave a Reply