Home समाचार महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में...

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में सामने आए 31 हजार नए मामले

SHARE

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी से स्थिति बेकाबू है। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 56,211 नये मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 31,643 नये मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात का कुल नए मामलों में योगदान 78.56 प्रतिशत रहा है।

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5,40,720 है और यह कुल पॉजिटिव मामलों का 4.47 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 18,912 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का कुल सक्रिय मामलों में 79.64 प्रतिशत योगदान है। महाराष्‍ट्र का कुल सक्रिय केस भार में 62 प्रतिशत से अधिक योगदान है।

मंगलवार, 30 मार्च को 7 बजे तक 6.11 करोड़ वैक्सीन दी गई है। कोराना टीकाकरण के 73वें दिन 29 मार्च, को कुल 5,82919 वैक्‍सीन दी गई। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है। राष्‍ट्रीय रिकवरी दर 94.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग ठीक हुए हैं।

कोरोना से देशभर में पिछले 24 घंटों में 271 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 102, पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 20 और केरल में 11 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply