Home विपक्ष विशेष बारात लेकर नहीं पूछताछ के लिए जा रहे हो… ED के सामने...

बारात लेकर नहीं पूछताछ के लिए जा रहे हो… ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले शक्ति प्रदर्शन पर लोग ले रहे मजे

SHARE

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को समन जारी किया है। गांधी परिवार पर अवैध रूप से नेशनल हेराल्ड की मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति हड़पने का आरोप है। सोनिया गांधी ने ईडी के सामने पेश होने के लिए तीन हफ्तों का वक्त मांगा है, जबकि राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे। राहुल गांधी की पेशी के दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों के साथ महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। कांग्रेस ने अपने सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से 13 जून की सुबह दिल्ली में उपस्थित रहने को कहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस 13 जून को अपने मुख्यालय से ईडी मुख्यालय तक रैली निकालेगी और उसके जरिए अपने सियासी ताकत का प्रदर्शन करेगी। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कोर्ट से जमानत पर हैं। ऐसे में पेशी के समय शक्ति प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। यूजर्स कह रहे हैं पूछताछ के लिए जा रहे हो, बारात लेकर नहीं। देखिए सोशल मीडिया पर यूजर्स किस तरह से तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply