Home समाचार बायोटेक के क्षेत्र में आज अवसरों की भूमि माना जा रहा भारत...

बायोटेक के क्षेत्र में आज अवसरों की भूमि माना जा रहा भारत : पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र गुरुवार को नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की बायो-इकॉनॉमी पिछले 8 सालों में 8 गुना बढ़ गई है। इसकी इकोनॉमी 10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। बायोटेक के ग्लोबल इकोसिस्टम में भारत 10 शीर्ष देशों की लीग में पहुंचने ही वाला है। देश में स्टार्टअप की संख्या कुछ सौ से बढकर 70 हजार तक पहुंच गई। पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है, तो उसके पांच बड़े कारण बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा पहला Diverse Population, Diverse Climatic Zones, दूसरा- भारत का टैलेंटेड Human Capital Pool, तीसरा- भारत में Ease of Doing Business के लिए बढ़ रहे प्रयास, चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही Bio-Products की डिमांड और पांचवां- भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का Track Record. ये पांचों Factors मिलकर भारत की शक्ति को कई गुना बढ़ा देते हैं।

सोच और अप्रोच से आए बेहतर परिणाम

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक समय था जब देश में ये सोच हावी हो गई थी कि कुछ ही सेक्टर्स को मजबूत किया जाता था, बाकी को अपने हाल पर छोड़ दिया जाता था। लेकिन हमने इस सोच को बदल दिया है, इस अप्रोच को बदल दिया है। आज के नए भारत में हर सेक्टर के विकास से ही देश के विकास को गति मिलेगी। इसलिए हर सेक्टर का साथ, हर सेक्टर का विकास, देश की जरूरत है। इसलिए, हम हर उस रास्ते को Explore कर रहे हैं जो हमारी Growth को momentum दे सकता है। सोच और अप्रोच में आए इस बदलाव के देश को नतीजे भी मिल रहे हैं। हमने अपने मज़बूत सर्विस सेक्टर पर फोकस किया तो, Service Export में 250 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया।

बायोटेक सेक्टर की ओर बढ़ रहा देश का टैलेंट

देश में बढ़ रही स्टार्ट-अप की संख्या पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों का प्रभाव स्टार्ट अप इकोसिस्टम पर देखा जा सकता है। बीते 8 वर्षों में देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या, कुछ सौ से बढ़कर 70 हजार तक पहुंच गई है। इसमें भी 5 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप्स, बायोटेक से जुड़े हैं। यानि भारत में हर चौदहवां स्टार्ट-अप बायोटेक्नॉलॉजी सेक्टर में बन रहा है। इनमें भी 11 सौ से अधिक तो पिछले साल ही जुड़े हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है देश का कितना बड़ा टैलेंट तेजी से बायोटेक सेक्टर की तरफ बढ़ रहा है।

सभी आशंकाओं का निवारण कर चुका है भारत  

कोविड काल के दौरान देश के बढ़े सामर्थ्य के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के पूरे कालखंड में देखा है कि जब ये तीनों मिलकर काम करते हैं तो कैसे कम समय में अप्रत्याशित परिणाम आते हैं। ज़रूरी मेडिकल डिवाइस, मेडिकल इंफ्रा से लेकर वैक्सीन रिसर्च, मैन्युफेक्चरिंग और वैक्सीनेशन तक, भारत ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। तब देश में भांति-भांति के सवाल उठ रहे थे। लेकिन आज सब का प्रयास की ताकत से भारत ने सारी आशंकाओं का उत्तर दे दिया है। हम लगभग 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ देशवासियों को लगा चुके हैं। बायोटेक से लेकर तमाम दूसरे सेक्टर्स का तालमेल, सरकार, इंडस्ट्री और एकेडमिया का तालमेल, भारत को बड़े संकट से बाहर निकाल लाया है।

Leave a Reply