Home समाचार मीटू का आरोपी ये पंजाब का सबसे भ्रष्ट आदमी- देखिए कांग्रेस सांसद...

मीटू का आरोपी ये पंजाब का सबसे भ्रष्ट आदमी- देखिए कांग्रेस सांसद चन्नी की धुलाई का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

SHARE

लोकसभा में आज 25 जुलाई को कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी जुबानी जंग हुई। बजट पर चर्चा के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने बिट्टू पर निजी टिप्पणी कर दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘आपके पिताजी शहीद हुए थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा।’ चन्नी के यह कहते ही केंद्रीय मंत्री बिट्टू भड़क गए और उन्होंने चन्नी के सारे धागे खोल दिए। बिट्टू ने कहा कि ‘इन्होंने मेरा नाम लिया। मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी थी, कांग्रेस के लिए नहीं दी थी। चन्नी अपने भाषण में गरीबी की बात कर रहे हैं, लेकिन सारे पंजाब में अगर ये सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी नहीं हुए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। ये गोरा किसको कह रहे हैं. पहले ये बताएं कि सोनिया गांधी कहां की हैं? चन्नी हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर ‘मी टू’ समेत अनेक आरोप हैं।’ कांग्रेस नेता को बिट्टू का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को शेयर पर चन्नी पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply