Home समाचार केरल, छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को रोकने...

केरल, छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को रोकने के लिए केंद्र ने भेजी विशेषज्ञों की हाई लेवल टीम

SHARE

केंद्र सरकार ने केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीम भेजी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई यह टीम कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम उपायों में इन राज्यों को मदद करेगी। राज्यों के लिए गठित इस दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम में एक चिकित्सक और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं।

ईएमआर के अतिरिक्त उपमहानिदेशक और निदेशक डॉ. एल स्वस्तिचरण मणिपुर जाने वाली टीम का नेतृत्व करेंगे। अरुणाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व अखिल भारतीय स्वच्छता और जन स्वास्थ्य संस्थान (एआईआईएच एंड पीएच) के प्रोफेसर डॉ संजय साधुखान करेंगे। त्रिपुरा जाने वाली टीम का नेतृत्व अखिल भारतीय स्वच्छता और जन स्वास्थ्य संस्थान (एआईआईएच एंड पीएच) के प्रोफेसर डॉ आर एन सिन्हा करेंगे। केरल जाने वाली टीम का नेतृत्व क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय (आरओएचएफडब्ल्यू), ग्रुप 2 जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. रुचि जैन करेंगी। ओडिशा जाने वाली टीम का नेतृत्व अखिल भारतीय स्वच्छता और जन स्वास्थ्य संस्थान (एआईआईएच एंड पीएच) के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ ए डैन करेंगे और छत्तीसगढ़ जाने वाली टीम का नेतृत्व एम्स रायपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ दिबाकर साहू करेंगे।

ये टीमें तुरंत राज्यों का दौरा करेंगी और कोरोना प्रबंधन के समग्र कार्यान्वयन की निगरानी करेंगी और जांच पर ध्यान देंगी। इसके साथ कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर पालन करना, अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, चिकित्सा ऑक्सीजन आदि सहित पर्याप्त सप्लाई और टीकाकरण पर ध्यान देगी. टीमें स्थिति की निगरानी करेंगी और उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव भी देंगी। केंद्र सरकार समय-समय पर विभिन्न राज्यों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीमों की भेजती रही है, ताकि राज्यों की ओर से जारी गतिविधियों को मजबूत किया जा सके तथा किसी तरह की बाधाएं होने पर उन्हें दूर किया जा सके।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों को कोविड टीके की 33.63 करोड़ से अधिक कुल 33,63,78,220 खुराक मुफ्त प्रदान की हैं। इसके साथ ही टीके की 44,90,000 खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों को प्रदान कर दी जाएंगी। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 34 करोड़ डोज लगाई गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 46,617 नये मामले दर्ज हुए हैं। अब तक पूरे देश में कुल 2,95,48,302 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 59,384 मरीज स्वस्थ हुए।

Leave a Reply