Home समाचार भारत माता से नफरत करता है I.N.D.I.A गठबंधन, तमिलनाडु की स्टालिन सरकार...

भारत माता से नफरत करता है I.N.D.I.A गठबंधन, तमिलनाडु की स्टालिन सरकार की तानाशाही, पुलिस ने बीजेपी कार्यालय से हटाई भारत माता की मूर्ति

SHARE

विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों के संरक्षण और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए बनाया गया है। इसका मुख्य मकसद किसी भी तरह से केंद्र की सत्ता पर कब्जा करना है। इसलिए इसमें उन पार्टियों और ताकतों को भी शामिल किया गया है, जो ‘भारत माता’ और देश की एकता-अखंडता से नफरत करते हैं। इस गठबंधन में तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके भी शामिल है। स्टालिन की सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए विरुधुनगर जिले में बीजेपी के पार्टी कार्यालय में नव स्थापित ‘भारत माता’ की प्रतिमा को हटवा दिया। स्टालिन सरकार को लग रहा है कि अगर राज्य में इस तरह ‘भारत माता’ कि प्रतिमा लगाने की अनुमति दी गई तो उससे मुस्लिम समुदाय नाराज हो सकता है। लेकिन स्टालिन सरकार की इस कार्रवाई का जबरदस्त विरोध हो रहा है। 

पुलिस ने बीजेपी कार्यालय से जबरन हटाई प्रतिमा 

दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई पिछले महीने से ‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ पदयात्रा कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने 9 से 11 अगस्त के बीच विरुधुनगर में प्रवेश करने वाली पदयात्रा के लिए खास तैयारियां की हैं। इस दौरान अन्नामलाई बुधवार (09 अगस्त, 2023) को बीजेपी के पार्टी कार्यालय में नव स्थापित ‘भारत माता’ की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे। अनावरण से पहले ही सोमवार देर रात बीजेपी कार्यालय पहुंचे अरुप्पुकोट्टई राजस्वमंडल अधिकारी शिवकुमार और तहसीलदार भास्करन के नेतृत्व में पुलिस ने काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा को हटाने का निर्देश दिया। बीजेपी नेताओं ने इस निर्देश का विरोध करते हुए दलील दी कि प्रतिमा को सार्वजनिक स्थान पर नहीं लगाया गया है। उनके पास निजी जमीन के उचित दस्तावेज है। इसके बाद भी अधिकारी नहीं माने और प्रतिमा को जबरन हटा दिया। 

दीवार फांदकर और गेट तोड़कर बीजेपी कार्यालय में दाखिल हुई पुलिस

सरकारी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व अनुमति के इस प्रतिमा को लगाया गया है, जो उच्च न्यायालय के निर्देश और सरकार द्वारा जारी आदेश के खिलाफ है। जब बीजेपी के नेताओं ने प्रतिमा हटाने से इनकार कर दिया तो अधिकारियों ने जबरन प्रतिमा को उस स्थान से हटा दिया। बीजेपी नेताओं के मुताबिक सरकारी अधिकारी गेट का ताला तोड़कर पार्टी कार्यालय में दाखिल हुए। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बीजेपी कार्यालय में दीवार फांदकर अंदर घुसता और गेट खोलता नजर आ रहा है। अधिकारियों का यह कदम स्टालिन सरकार की तानाशाही को दर्शाता है, जो बताता है कि निजी स्थान पर भी प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से पूर्व अनुमति लेने की जरूरत है। 

अन्नामलाई ने स्टालिन सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने स्टालिन सरकार की तानाशाही की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि डीएमके भारत माता से इतनी डर गई है कि बीजेपी को अपने कार्यालय परिसर में प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने सवाल किया कि डीएमके की भ्रष्ट सरकार में पार्टी को अपनी जमीन पर भारत माता की मूर्ति लगाने का भी अधिकार नहीं है। जिले के दो मंत्रियों की वजह से सरकार ने ऐसी कार्रवाई की है। क्योंकि उनकी यात्रा डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही है। गौरतलब है कि विरुधुनगर बीजेपी कार्यलय का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस साल मार्च में किया था। इसी कार्यालय में भारत माता की प्रतिमा लगाई गई थी। ‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ पदयात्रा पर निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नमलाई को राज्य की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। उनकी यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उन्हें आशीर्वाद देने के लिए महिलाएं भी आगे आ रही हैं। अन्नामलाई और बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से राज्य की स्टालिन सरकार घबड़ा गई है। 

Leave a Reply